Aamir Khan के इस विज्ञापन पर विवाद, बीजेपी नेता बोले- हिंदुओं में रोष, जानिए पूरा मामला
आमिर खान इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं. कुछ साल पहले उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार के खास प्रोग्राम में यह कहा था कि उनकी पत्नी किरण को भारत में रहने में डर लगता है. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. पिछली बार वह एक बयान के चलते विवादों में आए थे, इस बार वह दिवाली के ताल्लुक से एक विज्ञापन की वजह से विवादों में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल कर रहे हैं.
विज्ञापन पर विवाद
दरअसल, आमिर खान ने सीएट (CEAT) टायर कंपनी का विज्ञापन किया है. इसमें आमिर खान (Amir Khan) पटाखे फोड़ते हुए सलाह दे रहे हैं कि सड़कों पर पटाखे न फोड़ें. आमिर खान के इस विज्ञापन पर कर्नाटक से बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde) ने आपत्ति जताई है.
अच्छा पैगाम है लेकिन...
उत्तर कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अनंतकुमार हेगड़े (Anantkumar Hegde) ने टायर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत वर्धन गोयनका (Anant Vardhan Goenka) को 14 अक्टूबर को खत लिखा. उन्होंने खत में लिखा कि 'आपकी कंपनी का हालिया विज्ञापन, जिसमें आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे ना फोड़ने की सलाह देते हैं, एक अच्छा पैगाम है. अवामी मसाएल के प्रति आपकी फिक्र के लिए तालियों की जरूरत है.'
जुमा को सड़क बन्द न करें
उन्होंने आगे लिखा कि 'इस ताल्लुक से, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि सड़कों पर लोगों के सामने आने वाली एक और परेशानी का हल करें. मुसलमानों से कहिए कि वे जुमा और दीगर अहम मौकों पर नमाज के नाम पर सड़कों को बन्द न करें.'
हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं
हेगड़े ने कंपनी को लिखा कि 'चूंकि आप आम अवाम के सामने आने वाली परेशानियों के प्रति उत्सुक और संवेदनशील हैं और आप भी हिंदू समुदाय से हैं. मुझे यकीन है कि आप सदियों से हिंदुओं के साथ किए गए भेदभाव को महसूस कर सकते हैं. हिंदू विरोधी एकटर्स का एक ग्रुप हमेशा हिंदू भावनाओं को आहत करता है, जबकि वे कभी भी अपने समुदाय के गलत कामों को उजागर करने की कोशिश नहीं करते हैं.'
यह भी पढ़ें: Mumbai Drugs Case: Ananya Pandey से पूछे NCB ने यह 12 Questions, कल फिर होगी पूछताछ
अजान से होता है ध्वनि प्रदूषण
अनंत कुमार हेगड़े ने विज्ञापन पर टायर कंपनी को लिखा कि ' उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेगी और उन्हें ठेस नहीं पहुंचाएगी'. 14 अक्टूबर को लिखे इस खत में अनंतकुमार ने कंपनी का ध्यान इस जानिब भी दिलाया कि मुसलमान मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगा कर अजान देते हैं. इससे ध्वनि प्रदूषण होता है. जुमा को इसे कुछ देर के लिए और बढ़ा दिया जाता है जिससे से आस पास के लोगों को काफी परेशानी होती है.
पहले भी विवादों में रहे आमिर
आमिर खान इससे पहले भी विवादों में आ चुके हैं. कुछ साल पहले उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार के खास प्रोग्राम में यह कहा था कि उनकी पत्नी किरण को भारत में रहने में डर लगता है. इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV: