Kangana Ranaut Emergency first Look: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut as Indira Gandhi) ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. फिल्म धाकड़ के फ्लॉप होने के बाद अब कंगना अपने वक्त में देश की सबसे ताकतवर महिला रहीं पूर्व प्रधानंमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा करने जा रही हैं. कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग का भी आगाज कर दिया है. फिल्म का नाम है इमरजेंसी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हूबहू इंदिरा गांधी जैसा नजर आ रहीं कंगना
इसी बीच आज कंगना ने अपने फैंस को चौंकाते हुए इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्म से अपना पहला लुक भी रिवील किया है. इस लुक को देख कर कहा जा सकता है कि जिसने भी कंगना का मेकअब किया है, उसने कंगना को इंदिरा गांधी जैसा दिखाने की मुकम्मल तौर पर कोशिश की है. इस लुक में कंगना रनौत हूबहू इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं. साफ-साफ नजर आ रहा है कि  कंगना के लुक पर बेहद बारीकी से काम किया गया है. इसके अलावा फर्स्ट लुक के साथ मूवी का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें कंगना के लुक के साथ-साथ उनकी आवाज़ को भी इंदिरा गांधी से मौच करने की काफी कोशिश कीगई है.



इस ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट की कंगना ने ली है मदद
गौरतलब है कि फिल्म में इंदिरा गांधी के परफेक्ट लुक को पाने के लिए कंगना ने ऑस्कर विनर मेकअप आर्टिस्ट डेविड मालिनोवस्की की मदद ली है. मलिनोवस्की ने साल 2017 में फिल्म 'द डार्केस्ट ऑवर' के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म को कंगना खुद ही प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ भूमिका चावला, अनुपम खेर (Anupam Kher) और श्रेयास तलपडे (Shreyas Talpade) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. 


ये वीडियो भी देखिए: Video: मुस्लिम जनसंख्या के मुद्दे पर एसवाई कुरैशी से ज़ी सलाम की खास बातचीत