Don-3: जल्द ही फिल्म 'डॉन 3' रिलीज होने वाली है. लेकिन इस फिल्म में लीड रोल में शाहरुख खान नहीं बल्कि कोई और है. फरहान अख्तर जिन्होंने फिल्म 'डॉन' (2006) और 'डॉन-2' (2011) ने बताया है कि 'डॉन-3' में शाहरुख खान ने नाम मात्र ही एक्टिंग की है. हालांकि शाहरुख ने 'डॉन' (2006) और 'डॉन-2' (2011) में अहम भूमिका निभाई है. फरहान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्देशक-निर्माता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर बताया कि 'डॉन-3' फिल्म पर काम 2025 में शुरू होगा. फरहान अख्तर ने बताया कि साल 1978 में डॉन फिल्म बनी थी. इसमें अमिताभ बच्चन ने अदाकारी की थी. इस फिल्म को सलीम जावेद ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद की डॉन में शाहरुख खान ने काम किया. 


'डॉन' फिल्म को फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने लिखा था. उस वक्त उनके साथ सलमान खान के पिता सलीम खान भी थे. सलीम-जावेद की जोड़ी उस वक्त बेहतरीन स्क्रीन राइटर थी. उन्होंने एक के बाद ब्लकबॉस्टर फिल्म लिखीं.


फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने एक नोट में लिखा कि साल 2006 में 'डॉन' को दोबारा लिखा गया और इसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया. यह उनकी अपनी काबिलियत और आकर्षण की वजह से हुआ. डॉन फिल्म की व्यंग्यात्मक बुद्धि से लेकर उसके शांत लेकिन खतरनाक क्रोध तक, शाहरुख ने उनके व्यक्तित्व को मूर्त रूप दिया. लेखक और निर्देशक के रूप में, मैंने शाहरुख के साथ एक नहीं बल्कि दो 'डॉन' फिल्में बनाने में बहुत अच्छा वक्त बिताया और दोनों अनुभव मेरे दिल के बहुत करीब हैं.


हालाँकि, फरहान ने बताया कि इस बार, फ्रैंचाइज़ के तीसरे भाग में एक अन्य अभिनेता इस प्रोजेक्ट में काम करेंगे. अब वक्त आ कि डॉन की विरासत को आगे बढ़ाया जाए और इस नई फिल्म में हमारे साथ एक ऐसा एक्टर जुड़ेगा जिसकी प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा की मैं लंबे वक्त से तारीफ करता रहा हूं. हमें उम्मीद है कि आप इस फिल्म के लिए भी वही प्यार दिखाएंगे जो आपने बच्चन और शाहरुख खान के लिए दिखाया था. फिल्म पर काम 2025 में शुरू होगा. जैसे कि 'डॉन' (2006) और 'डॉन-2' (2011) को फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने प्रोड्यूस किया था वैसे ही डॉन-3 को भी यही लोग प्रोड्यूस करेंगे.