Gadar 2 Collection: पहले दिन बॅक्स ऑफिस मर मचाया धमाल; पठान को दी टक्कर, जानें कितनी हुई कमाई?
Gadar 2 Collection Day 1: गदर 2 ने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. पहले दिन ही गदर ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है.
Gadar 2 Collection Day 1: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर-2 ने बॅाक्स ऑफिस पर रिकॅार्ड तोड़ कमाई की है. सनी देओल स्टारर 'गदर' ने फैंस के लंबे इंतजार के बाद पूरा हो गया. 22 साल बाद गदर ने बड़े पर्दे पर आकर धमाल मचा दिया है. ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. फिल्म अच्छी कमाई करती हुई नज़र आ रही है. पहले दिन फिल्म ने शाहरुख स्टारर फिल्म 'पठान' जबरदस्त टक्कर दी है. आइये जानते हैं इस फिल्म ने पहले दिन कितना कमाई की है..
इस सप्ताह फिल्म प्रेमी के लिए खास रहा, बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद गदर और OMG जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी के सीक्वल रिलीज हुई है. वहीं अब मेकर्स ने 'गदर 2' की पहले दिन की कमाई को जारी कर दिया है. जो फिल्म मेकर्स के लिए शानदार रहा. गदर 2 ने बॅाक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की है.
रिलेशनशिप में इन 10 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो रिश्तों पर पड़ जाएगी दरार
कमाई के मामले में पठान को दे रही है टक्कर
शाहरुख खान स्टार फिल्म 'पठान' ने इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी. वहीं 'गदर 2' पहले दिन की करमाई करने के मामले में दूसरी सबसे बड़ी मूवी बन गई है.'पठान' पहले दिन 55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ रूपये की कलेक्शन कर सरी बड़ी ओपनर फिल्म को रेस में आ चुकी है.
सनी देओल अपने बेटे को छुड़ाने पाकिस्तान जाता है, जहां दुश्मनों के देखते ही पसीने छूट जाते हैं. वहीं गदर में जिस तरह से हेंड पंप को उखाड़ कर गदर मचा देते हैं वहीं इस बार सिर्फ देखते ही सबके पैंट गिली हो जाती है. और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारा लगाते है. दुश्मनों का बैंड बजाते ही पूरा थियेटर तालियों की आवाज से गूंज उठती है.