`लाल सिंह चड्ढा` और `रक्षा बंधन` देखने वालों को मिलेगा ऋतिक का तोहफा
Hrithik Roshan के फैन्स के लिए खुशखबरी आई है. `लाल सिंह चड्ढा` और `रक्षा बंधन` के साथ मुफ्त में दिखेंगे ऋतिक रोशन. दरअसल जब आप थिएटर में आमिर खान की `लाल सिंह चड्ढा` या अक्षय कुमार की `रक्षा बंधन` मूवी देखने जाएंगे तो आपको एक ज़बरदस्त सरप्राइज़ मिलने वाला है.
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) और 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) दोनों एक ही दिन रिलीज़ होने जा रही हैं, आमिर ख़ान ( Aamir Khan ) की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. सोशल मीडिया पर इस ज़बरदस्त क्लैश का पूरा माहौल बना हुआ है. दोनों में ज़बरदस्त की टक्कर के साथ ही इसी बीच ऋतिक रोशन ने भी एंट्री मार दी है. आइए बताते हैं भला कैसे ?
मुफ्त में होगा ऋतिक रोशन का दीदार
बता दें कि इन दिनों आमिर ख़ान और अक्षय कुमार के फैंस व हेट्रर्स सोशल मीडिया पर टकटकी बांधे बैठे हैं. ट्रेलर के बाद फिल्म के रिव्यू का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन एक बात तो तय है कि बॉक्स ऑफिस पर 'रक्षा बंधन' या 'लाल सिंह चड्ढा' में से कोई भी जीते या हारे लेकिन असली मुनाफा तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का होने वाला है. दरअसल ऋतिक रोशन और सैफ अली ख़ान की फिल्म 'विक्रम वेदा' (Vikram Vedha) 30 सितंबर को रिलीज़ होगी. दोनों एक्टर के फर्स्ट लुक के अलावा कुछ और तो सामने नहीं आया लेकिन फैंस को यक़ीन था की अगस्त के महीने में ज़रूर कुछ देखने को मिलेगा. फैंस का अंदाज़ा सही साबित हुआ है. जब फैंस थिएटर में 'लाल सिंह चड्ढा' या 'रक्षा बंधन' देखेंगे तो उन्हें मुफ्त में ऋतिक रोशन का दीदार होगा यानी ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेदा' का टीज़र देखने को मिलेगा ।
यह भी पढ़ें : पत्नियों से तलाक के बाद भी क्यों मिलते हैं आमिर ख़ान? किया खुलासा
कब आएगा ऑनलाइन टीज़र?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के साथ दिखाए जाने वाला टीज़र (Teaser) इन फिल्मों के प्रिंट के साथ अटैच नहीं होगा. बता दें कि ये टीज़र सिनेमा थिएटर्स में दिखाने से पहले ऑनलाइन भी रिलीज़ किया जाएगा. फैंस को अब ज़्यादा इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह टीज़र 9 या 10 अगस्त को रिलीज़ किए जाने की उम्मीद है.
Watch Zee Salaam Live TV