Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: ऋषि सिंह 'इंडियन आईडल 13' के विजेता बन गए हैं. उन्हें विनर की ट्रॉफी देने के साथ 25 लाख रुपये का इनाम मिला. इसके साथ ही कई अवार्ड दिए जाएंगे. ऋषि का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के अयोद्धया से है. 'इंडियन आईडल 13' में देवोस्मिता पहली रनर अप रहीं. इन दोनों के अलावा शो में बिदिप्ता चक्रवर्ती, जिनमें चिराग कोतवाल, शिवम सिंह, देवोस्मिता और सोनाक्षी थीं. लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए ऋषि ने बाजी मारी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषि को मिले ये इनाम


ऋषि को शो का विनर बनने के बाद एक ट्रॉफी, 25 लाख रुपये नगद और एक मारूति सुजुकी एसयूवी कार गिफ्ट की गई है. सोनी म्यूजिक ने ऋषि को रिकॉर्ड का ऑफर दिया है. नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया 'इंडियन आईडल 13' में बतौर जज थे. आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे थे. 


यह भी पढ़ें: Nora Fatehi Photos: व्हाइट टॉप में नोरा फ़तेही लगीं गॉर्जियस; शेयर कीं तस्वीरें


अभी भी कर रहे पढ़ाई


ऋषि की जिंदगी के बारे में अगर बात करें तो वह उत्तर प्रदेश के अयोद्धया शहर से हैं. वह अभी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें बचपन से ही लिखने और गाने का शौक था. उन्होंने अपने बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने मां-बाप की असली संतान नहीं हैं बल्कि उन्हें गोद लिया गया था. वह देहरादून की हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं. ऋषि इस मकाम पर पहुंचकर बहुत खुश हैं. उन्हें लगता है कि उनका सपना पूरा हो गया.


सपना हुआ पूरा


ऋषि ने एक स्टेटमेंट में कहा कि "मेरा सपना पूरा हो गया. जब विनर के तौर पर मेरा नाम अनाउंस किया गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. इस अहम शो की विरासत को आगे ले जाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मैं चैनल, जजेस और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं."


इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए लिए zeesalaam.in पर जाएं.