नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर अड़े किसानों की हिमायत और खिलाफ में की बड़ी-बड़ी शख्सियों ने ट्वीट किए हैं. इन्हीं में से एक बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया और उनके इस प्रोटेस्ट की तुलना शाहीन बाग के प्रोटेस्ट से कर दी. कंगना के इस ट्वीट के बाद सिंगर जसबीर जस्सी ने कंगना को जवाब दिया और खरी-खोटी सुनाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा,"मोदी जी कितना समझाएँगे, कितनी बार समझाएँगे? शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा लेकिन फिर भी उन्होंने दंगे किए, देश में आतंक फैलाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है मज़हब और नैतिक मूल्यों की." अपने इस ट्वीट में कंगना ने पीएम मोदी के एक वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी अपनी मियादकार में किसानों के लिए किए गए कामों की गिनती करा रहे हैं. 



कंगना के इस ट्वीट के बाद सिंगर जसबी जस्सी ने कहा,"मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी. किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की. किसान के हक़ में नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो".



कंगना ने जस्सी की इस पोस्ट पर जवाब देते हुए फिर एक सवाल पूछा कि मैं भी किसान परिवार से हूं, आपने कौन सा बिल पढ़ा? अगर बिल बढ़ा होता तो साफ दिखता कि जिन किसानों को नई सुविधाएं नहीं चाहिए वो पुराने तरीके से लेन देन कर सकते हैं. 



उन्होंने एक और ट्वीट में पूछा कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है? इतना ही एक्ट्रेस ने कृषि बिल को किसानों के हित में बताते हुए जस्सी से कहा है, 'मैं किसानों के हक की बात कर रही हूं. आप किसके हक की बात कर रहे हैं?'


जिसके बाद जस्सी ने फिर जवाब और कहा कि कंगना जी ये कौन सा रेवोलुशन है जो किसानों की समझ नहीं आ रहा है, सिर्फ आपको और सरकारी ट्वीटर ट्रॉल्स के समझ आ रहा है? मैंने पूरा बिल पढ़ा है, उसमें रेवोलुशन किसानों के लिए नहीं, प्राइवेट प्लेयर्स और उद्योगपतियों के लिए  है, किसान अपना अच्छा बुरा सोच सकता है, आप उनके लिए मत सोचो.