फिल्मकार करण जौहर ने कहा कि वह दिवंगत अभिनेता इरफान खान के कॅरियर में कोई ‘‘धब्बा’’ नहीं बनना चाहते थे इसलिए उन्होंने उनके साथ कभी कोई फिल्म नहीं की. पत्रकार एवं लेखिका शुभ्रा गुप्ता को उनकी किताब ‘इरफान: लाइफ इन मूवीज’ के सिलसिले में दिए साक्षात्कार में करण जौहर ने कहा कि इरफान का कद उन सभी प्रस्तावों से बढ़कर था, जो वह उन्हें दे सकते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामूली फिल्म नहीं देना चाहते थे


करण जौहर ने कहा कि वह कभी किसी ऐसी पटकथा, किसी फिल्म या किसी ऐसे विचार तक नहीं पहुंच पाए जो इरफान खान की शख्सियत के साथ न्याय कर पाए. किताब में जौहर के हवाले से कहा गया, ‘‘यही कारण है कि मैंने कभी इरफान के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई क्योंकि मैं ऐसा फिल्मकार नहीं बनना चाहता था जो उन्हें मामूली फिल्म दे. मैं उनके बेहतरीन कॅरियर में कोई धब्बा नहीं बनना चाहता था.’’ 


यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty Birthday: उम्र के 47 वें बसंत में भी 'बाजीगर' की सीमा चोपड़ा दिखती है इतनी फिट और जवान


इरफान के लिए मिल गई कहानी


करण जौहर ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज़ खान’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है. जौहर ने कहा कि हालांकि, अभिनेता के निधन के बाद उन्हें पांच ऐसी कहानियां मिलीं जिसके साथ इरफान खान ही न्याय कर सकते थे और वह इस बात से बेहद निराश थे कि ये कहानियां उनके जाने के बाद उन्हें मिलीं. इरफान का अप्रैल 2020 में कैंसर के कारण निधन हो गया था. 


इरफान खान की फिल्में


बता दें कि इरफान खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक थे. उन्होंने 'लाइफ ऑफ पीआई', 'हिंदी मीडियम', 'लंच बॉक्स', 'स्लमडॉग मिलीनियर' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्म 'पान सिंह तोमर' काफी सराहा गया. इरफान खान ने नेश्नल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी. उन्होंने थ्येटर से अपने करियर की शुरूआत की थी. इरफान खान को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा जा चुका है.


Zee Salaam Live TV: