KL Rahul Athiya Shetty: सुनिल शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के अफेयर के चर्चें अक्सर सुर्खिया बटोरते रहते हैं. दोनों काफी लंबे से रिलेशनशिप में हैं. आए दिन अथिया और राहुल की शादी से जुड़ी तरह-तरह की ख़बरें सामने आती रहती हैं. इसी बीच अब एक और ख़बर आई है कि कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. ऐसे में फैंस के लिए ये एक शॉकिंग न्यूज़ है. क्योंकि ये एक्ट्रेस और क्रिकेटर की जोड़ी कोई पहली नहीं है. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं जैसे विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मशहूर जोड़ियों मे गिनी जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पगड़ी से नहीं कर सकते हिजाब की तुलना, सुप्रीम कोर्ट ने चेताया, जानें पूरी कहानी


बता दें कि अथिया के पिता एक्टर सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी, बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स को शादी का इंवीटेशन देने वाले हैं. ये शादी बेहद ही ख़ास होने वाली है और ख़ास हो भी क्यो ना? आख़िरकार उनकी इकलौती बिटिया की जो शादी है वो भी जाने माने क्रिकेटर दूल्हे के साथ


किसी 5 स्टार होटल में नहीं घर में होगी शादी


अथिया और राहुल के परवार वालों ने शादी का वेन्यू भी फिक्स कर लिया है. ग़ौरतलब है कि इस कपल की शादी किसी 5 स्टार होटल वगैरह में नहीं बल्कि सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर जहान में हाने वाली है क्यांकि यसुनील शेट्टी को अपना ये घर बेहद पसंद है. इस घर को उन्होंने अपनी पत्नि के साथ 17 साल पहले बनाया था. अब आप सोच रहे होंगे कि घर में इतने मेहमान कैसे आ जाएंगे? तो आपको बता दें कि सुनील ये बंगला एक बहुत बड़े एरिया में है. इस घर के चारों ओर हरियाली फैली हुई है.


यह भी पढ़ें: मदरसा सर्वे के खिलाफ जमीयत, कहा- गलत तरीके से पेश की जा रही इदारों की तस्वीर


क्या है शादी की डेट?


वैसे तो दोनों की शादी की डेट अभी फिक्स नहीं हुई है लेकिन ख़बर है कि शादी की केएल राहुल ही फिक्स करेंगे. केएल राहुल अपनी शादी की डेट अपने वर्क शेड्यूल के हिसाब से ही रखेंगे. बताया जो रहा है कि केएल राहुल दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में ही रखेंगे.


इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.