कुमार शानू के नाम दर्ज है एक दिन में सर्वाधिक गाना गाने का रिकॉर्ड; खुद सुनाया ये दिलचस्प किस्सा
Bollywood News: फिल्म इंडस्ट्री में शानू दा के नाम से मशहूर गायक कुमार शानूने अपन पुराने दिन को याद करते हुए कई दिलचस्प किस्से सुनाएं, जिसे सुन कर लोग इस तरह हुए हैरान.
Bollywood News: हिन्दी सिनेमा के मशहूर गायक कुमार शानू, जो फिल्म इंडस्ट्री में शानू दा के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं. उनके गाने को लोग खूब पसंद करते हैं. यह हिन्दी सिनेमा के बेस्ट गायकों में से एक माने जाते हैं. हाल ही में कुमार शानू बच्चों के सिंगिंग शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' के एपिसोड में नजर आएं. इसमें वह गेस्ट के तौर पर आएं थे.
'सुपरस्टर सिंगर 3' में नजर आएं कुमार शानू
कुमार शानू 90 के दशक से ही गाना गाने लगे थे, और अपने मधुर अवाज से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था. सुपरस्टर सिंगर 3 के मेकर्स ने 'नमस्ते 90 के दशक' नाम का एक स्पेशल एपिसोड शुरू किया. इसी प्रदर्शनों के बीच चंडीगढ़ की लाइसेल राय और उत्तर प्रदेश की 14 वर्षिय खुशी नागर ने 'तेरी उम्मीद तेरा इंतजार' और 'तेरे दर पर सनम' पर दोनों ने इस तरह से गाना गाया की लोग सुन कर मंत्रमुग्ध रह गए.
कुमार शानू ने खुशी और लाइसेल की तारीफ की
इस पर मशहूर गायक कुमार शानू ने खुशी और लाइसेल के गाने सुन कर बहुत खुश हुए और दोनों की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा आप दोनों ने बहुत अच्छा गाया. आप के इस गाने ने मेरे दिल को छू लिया है, खास कर के आप का यह लाईन 'ऐ सनम' बहुत पसंद आई. आप का गाना सुनकर मैं अपने पुराने दिनों को याद करने लगा था.
शानू ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया
इसके बाद शानू ने अपनी संगीत यात्रा के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया की एक बार मैं 1993 के आसपास 40 दिनों के लिए अमेरिकी दौरे पर जा रहा था. उस समय संगीत निर्देशक चाहते थे कि मैं दौरा पर निकले से पहले सारे गाने रिकॉर्ड कर के जाऊं, इसलिए एक दिन मैंने सभी संगात निर्देशक को बुला लिया और सुबह से रात तक में 28 गाना को रिकॉर्ड करा दिया और विश्व रिकॉर्ड बना लिया. इंडस्ट्री में सभी का मानना है कि वह सबसे तेज गाते हैं और चीजों को बहुत जल्दी समझ लेते हैं
कुमार शानू ने लाइसेल के पिता के साथ गाना गाया
आगे उन्होंने बताया के मैंनें 'सोचेंगे तुम्हें प्यार' है गाना केवल 9 मिनट में गाया था, और 20-21 में 'आंखों की गुस्ताखियां' गाना गाया था. उन्होंने कहा की यह उपहार मुझे भगवान ने दिया है कि मैं चीजों को जल्दी समझ लेता हूं और साथ ही भगवान का शुक्रिया भी अदा किया. इसके बाद लाइसेल के पिता ने कुमार के साथ गाना गाने के लिए मंच पर आएं और दोनों ने 'दो दिल मिल रहे हैं' गाना गाया.