रामायण से जुड़ी इस ऐतिहासिक जगह पर हुई `लाल सिंह चड्ढा` की शूटिंग; बायकॉट करने वाले ज़रूर पढ़ें
टीवी का सबसे चहीता शो `कौन बनेगा करोड़पति` (Kaun Banega Crorepati) का लंबे वक्त के इंतज़ार के बाद आगाज़ हो चुका है. केबीसी (KBC) के सीज़न 14 है. जिसके पहले ही एपिसोड में आमिर खान नज़र आए. इनके साथ रिटारयर मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए.
KBC 14: टीवी का सबसे चहीता शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का लंबे वक्त के इंतज़ार के बाद आगाज़ हो चुका है. केबीसी (KBC) के सीज़न 14 है. जिसके पहले ही एपिसोड में आमिर खान नज़र आए. इनके साथ रिटारयर मेजर डीपी सिंह और कर्नल मिताली मधुमिता भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए. आमिर खान ने शो में कई किस्से भी शेयर किए. इन किस्सों में से एक किस्सा फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ा था. आमिर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक अनकही बात भी बताई जो शायद ही किसी को पता होगी.
शूटिंग से जुड़ा क़िस्सा
केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने जब फिल्म के बारे में पूछा तो बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट ने बताया. 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग केरल की एक बेहद ही खूबसूरत जगह पर हुई है. जिसे काफी कम लोग जानते हैं. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग केरल की प्रसिद्ध जटायुपारा इमारत के पास हुई है. जो कि दुनिया की सबसे बड़ी इमारतों में से एक है. जटायु इमारत कोल्लम जिले के चदयामंगलम में है. दरअसल आमिर खान चाहते थे कि वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग ऐसी जगह करें, जिसके बारे में दुनिया को पता ना हो. ताकी जब लोग फिल्म देखें, तो जानें कि हमारे हिंदुस्तान में कोई इतनी बड़ी और खूबसूरत इमारत भी है, जिसकी बनावट सब का मन मोह लेती है.
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने तलाक को लेकर किया कमेंट तो चाहत ने कह दिया Classless, सुनाई खरी-खोटी
क्यों ख़ास है ये इमारत?
फिल्म की शूटिंग की लोकेशन का मकसद तो आपने जान लिया है, अब ये भी जान लीजिए की ये इमारत आखिर इतनी खास क्यों है? रामायण के मुताबिक पक्षी जटायु एस चट्टान पर गिर गए थे. यानी कि इस इमारत की बनावट का रामायण से एक बड़ा कनेक्शन है. माना जाता है कि पौराणिक पक्षी ने महिला की सुरक्षा के लिये अपने प्राण की बली दे दी थी. इसलिए उसे सुरक्षा का सिंबल माना जाता है. इसे बनाने का मकसद भी सिर्फ चट्टान और प्रकृति की हिफाज़त करना है.
Watch Live TV