मुंबईः 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ नाम के मशहूर टीवी शो में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma suicide) की संदिग्ध मौत हो गई. शनिवार को मुंबई के वसई में एक टीवी सीरियल के सेट पर वह मृत पाई गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने आत्महत्या की है. वलीव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कैलाश बर्वे ने कहा कि अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma ) सेट पर शूटिंग के दौरान वॉशरूम गई थीं, जब वह  काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़कर देखा गया. वह अंदर मृत अवस्था में पाई गईं. 
अभिनेत्री की मौत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभिनेत्री के इस गंभीर कदम उठाने के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौत से पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना वीडियो 
खास बात यह है कि 20 साल की ये एक्ट्रेस मौत से कुछ घंटे पहले भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शूटिंग के पहले अपना मेकअप करवाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसका मतलब था, ’जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं वे कभी रुकते नहीं हैं.“


ढेर सारी फिल्मों और टीवी शो में कर चुकी थी काम 
तुनिषा शर्मा ने अपने करिअर की शुरुआत ’भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप’ टीवी शो से की थी. इसके बाद उन्होंने ’चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ’गब्बर पूंछवाला’, ’शेर-ए-पंजाबः महाराजा रणजीत सिंह’, ’इंटरनेट वाला लव’ और ’इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे टीवी शो में काम किया था. युवा अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने ’फितूर’, ’बार बार देखो’, ’कहानी 2ः दुर्गा रानी सिंह’ और ’दबंग 3’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था. वह कई म्यूजिक अल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. ’प्यार हो जाएगा’, ’नैनों का ये रोना’ और ’तू बैठ मेरे सामने’ उनके मशहूर म्यूजिक अल्बम हैं. 


Zee Salaam