Munawar Faruqi: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) को खरीद लिया है, जिसके बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स किए. जिसमें से उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, 'ट्विटर पर अब कॉमेडी लीगल है.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



यह भी पढ़ें: Morbi Bridge: पीएम मोदी ने कैंसिल किया रोड शो, गुजरात में मौजूद पीएम, ले रहे पल पल की रिपोर्ट 


जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन और रियलिटी शो‘लॉकअप’ (Lockup) के पहले सीज़न के विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने एलन मस्क के इस ट्वीट का बड़ा मज़ेदार दवाब दिया है. उन्होंने लिखा कि, 'पक्का? नहीं भाई रहने दो तुम नहीं आओगे बेल कराने.'


1 महीना जेल में काट चुके हैं सज़ा


बता दें कि, मुनव्वर फारुकी अपनी कॉमेडी के चलते कई बार विवादों में घिरे नज़र आए हैं. इतना ही नहीं वह 1 महीना जेल में भी रह गुज़ार चुके हैं. साल 2021 में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उनकी गिरफ्तारी की गई. उनके शो को अभी भी हिंदू मज़हबी ग्रुप की मुखालफत का सामना करना पड़ता है. हिंदू मज़हबी ग्रुप का इल्ज़ाम है कि मुव्वर अपने शो के ज़रिए हिंदू धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाते रहते हैं. इसीके चलते उनके कई शो भी रद्द करवा दिए गए हैं. अभी हाल ही को दिल्ली में उनका शो भी कैंसिल करा दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: करीना के ‘पू’ लुक को कॉपी कर Halloween Party में पहुंची अनन्या पांडे, बेबो ने कर डाला पोस्ट


इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की थी. जसमें लिखा थी कि, भाग्यनगर में हिंदू देवताओं पर मुनव्वर के मज़ाक की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ. अगर दिल्ली में शो रद्द नहीं किया गया तो विहिप और बजरंग दल मुज़ाहिरा करेंगे. जिसके बाद उनके शो को कैंसिल कर दिया गया था.


इस तरह की ख़बरो को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें.