शाहरुख, सलमान और आमिर पर बरसे नसीरुद्दीन शाह, कह डाली बड़ी बात
हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने भारत में बन रही फिल्मों को लेकर भी बड़ा दिया था. नसीरुद्दीन शाह ने सरकार की तुलना नाजी जर्मनी करते हुए कहा था कि नाजी जर्मनी में ऐसा ही होता था.
नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले दिग्गज अदाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) पिछले कुछ दिनों से तरह तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने तालिबान और हिंदुस्तान के मुसलमानों को लेकर हाल ही में बड़ा दिया था. अब उन्होंने इंडस्ट्री की तीनों खान (सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में तालिबान की जीत का जश्न मना रहे हिंदुस्तान को उनकी हकीकत बताई थी, साथ ही सख्त निंदा की थी लेकिन तीनों खानों की जानिब से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. जिस वजह नसीरुद्दीन शाह ने इनको लेकर एक और बयान देते हुए कहा है कि हां उन लोगों को फिक्र होगी क्योंकि उन्हें इसके लिए काफी विरोध का सामना करना होगा. मैं उनके लिए नहीं बोल सकता, लेकिन मैं समझ सकता हूं कि इससे वह काफी कुछ खो सकते हैं. उनका ना सिर्फ विरोध होगा बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी कुछ खोना पड़ सकता है.
'प्रोपेगेंडा फिल्में बनवाई जा रही हैं'
हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने भारत में बन रही फिल्मों को लेकर भी बड़ा दिया था. नसीरुद्दीन शाह ने सरकार की तुलना नाजी जर्मनी करते हुए कहा था कि नाजी जर्मनी में ऐसा ही होता था. वहां सरकार फिल्ममेकर्स से नाजी के विचारधारा को प्रचार करने वाली फिल्मों को बनाने के लिए कहते थे. अब भारतीय सिनेमा के बारे में अभी मेरे पास पक्के सबूत नहीं हैं, लेकिन जिस तरह की फिल्में इन दिनों आ रही हैं उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं.
यह भी देखिए: "अंखिया लगेला तोहरा लव के स्कूल", खेसारी लाल का यह गाना मचा रहा धमाल; देखें VIDEO
तालिबान की हिमायत करने वालों को दिया जवाब
नसीरुद्दीन शाह ने भारत में तालिबान की जीत मना रहे लोगों को मुखातिब होते हुए कहा ,"हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनियाभर के लिए फिक्र का बाइस (कारण) है." शाह आगे कहते हैं कि इससे कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों को उन वहशियों (तालिबान) की जीत पर जश्न मनाना. आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मज़हब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या वो पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना चाहते हैं.