`शादी के बिना भी मां बन सकती हैं नव्या`, जया बच्चन ने कहा मुझे नहीं होगी कोई प्रॉब्लम
Jaya Bachchan: जया बच्चन ने हाल ही में अपनी नातिन को लेकर बड़ी बात कही है जिसके बाद से ही वह सुर्ख़ियों में छा गई हैं. जया के बयान से कुछ लोग नाराज़ हैं तो वहीं यूथ उनका सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि जया ने ऐसा क्या बोला?
Jaya Bachchan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बी की वाइफ़ जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने हाल ही में अपनी नातिन को लेकर बड़ी बात कह दी है. जिसके बाद से वह फिर एक बार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. वैसे तो जया हमेशा अपने सियासी ब्यानबाज़ी या पैपराज़ी से भिड़ने की वजह से ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं लेकिन इस बार वह अपनी नातिन को लेकर दिए बयान की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल उनका कहना है कि रिश्ते को लंबा चलाने के लिए फिज़िकल अट्रक्शन बेहद ज़रूरी होता है. साथ ही अपनी नातिन नव्या को शादी के बिना मां बनने पर भी कोई एजराज़ ना जताने की बात कही है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
फिज़िकल रिलेशन के बिना रिश्ता नहीं चलता- जया
दरअसल हाल ही में नव्या के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ (What the Hell Navya) पर जया बच्चन ने शिरकत की थी. जहां उन्होंने नव्या से खुलकर बातें की. इस दौरान जया कहती हैं, "मेरे मुंह से यह बात सुनकर लोगों को अजीब लगेगा, लेकिन फिज़िकल एट्रेक्शन बहुत ज़रूरी है. हमारे टाइम में हम नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी कर रही है और क्यों न करे? रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए यह भी ज़रूरी है. अगर फिज़िकल रिलेशन नहीं है, तो रिश्ता बहुत लंबे वक़्त तक नहीं चल पाएगा. आप प्यार, ताज़ी हवा और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है यह बहुत ज़रूरी है. "
यह भी देखें: छोटे पर्दे की वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने उड़ाई पति की धज्जियां, सरेआम खोली पोल
जया बच्चन आगे कहती हैं, "यक़ीनी तौर पर, हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद की नौजवान नस्ल, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है. अगर आपके बीच फिज़िकल रिलेशन हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीज़ें बदल सकते हैं."
नव्या भी बन सकती है बिना शादी के मां-जया
जया कहती हैं कि, "मैं इसे बहुत अलग तरीक़े से देख रही हूं. आज लोगों के अंदर रोमांस की कमी है, इसलिए मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए. आपको बात करनी चाहिए और कहना चाहिए, 'मैं आपके बच्चे की मां बनना चाहती हूं क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं, मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं, तो चलिए शादी करते हैं. क्योंकि यही सोसाएटी का कहना है. मुझे कोई परेशानी नहीं है अगर नव्या के बिना शादी के बच्चे हों, मुझे यक़ीनन कोई परेशानी नहीं है."
सुनें जया बच्चन की ज़बानी
इस तरह की ख़बरो को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विज़िट करें.