Amitabh Bachchan Birthday: आज यानी मंगलवार को बॉलीवुड के बिग बी का जन्मदिन था. पूरा बॉलीवुड उन्हें बधाई देने में लगे हुए थे. इस सब के बीच अमिताभ बच्चन के साबहजादे ने उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया. जिसे देख खुद अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए. अभिषेक बच्चन ने इस सरप्राइज का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.


अभिषेक बच्चन ने दिया सरप्राइज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अभिषेक बच्चन करोड़पति का हिस्सा बने. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी की और अचानक आकर अपने पिता को सरप्राइज कर दिया. दरअसल अमिताभ बच्चन ने साधारण तौर पर गेम की शुरूआत की. लेकिन समय समाप्ति से पहले ही हूटर बज गया. जिसके बाद अभिषेक बच्चन अचानक पीछे से आ गए. जिसके देख अमिताभ बच्चन हैरान रह गए. थोड़ी देर बाद बिग बी की पत्नी जया बच्चन भी शो का हिस्सा बन गईं. ये देख अमिताभ काफी भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए.



अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट


आपको बता दें अभिषेक बच्चन ने अपने ऑफशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है- इसे बेहतर बनाने के लिए बहुत सी गोपनीयता, बहुत सारी योजनाएँ, बहुत मेहनत और बहुत सारी रिहर्सल करनी पड़ी. लेकिन वह कम का हकदार नहीं हैं! , जिस जगह से वे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उस जग पर पिताजी को सरप्राइज देना और उनका 80वां जन्मदिन मनाना काफी भावनात्मक पल था.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बाढ़ के बाद मच्छरों का तांडव, भारत से खरीदेगा 62 लाख मच्छरदानी


इस वीडियो को इंटरनेट पर तेजी से वायरल किया जा रहा है. लोग अमिताभ बच्चन को अभी तक बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में हुआ था. उन्होंने ्अपनी करियर की शुरूआत 1969 में बनी फिल्म भुवन शोमे से की थी. अमिताभ बच्चन को 90 के दशक में एंगरी मैन के नाम से जाना जाता था.