Anum Fayyaz: हिंदुस्तान और पाकिस्तान में कई फिल्मी हस्तियां हैं जिन्होंने शोबिज को इस्लाम के लिए अलविदा कह दिया. हाल ही में पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने इस्लाम की खातिर शोबिज इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. अनम, जिन्होंने कई मशहूर नाटकों में अभिनय का सार दिखाया है, ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए शोबिज इंडस्ट्री से खुद को अलग करने का ऐलान किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि 'यह संदेश लिखना बहुत मुश्किल है, आप सभी ने मेरे मीडिया करियर में मेरा साथ दिया लेकिन अब मैंने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने और इस्लाम के मुताबिक जीने का फैसला किया है.' अनम ने फैंस से गुज़ारिश की है कि वे उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और समर्थन का बहुत-बहुत शुक्रिया. 



गौरतलब हो कि अनम लंबे समय से एक्टिंग करती नजर नहीं आई थीं, वहीं इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वह हिजाब में नजर आ रही थीं. अनम ने 2016 में असद अनवर से शादी की थी, इस जोड़े का एक बेटा भी है. अनम और असद अनवर की शादी की मक्का-मुकर्रमा में हुई थी.  


उनके काम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के कई अहम ड्रामों में काम किया है. उन्होंने 'अहमद हबीब की बेटियां', 'मेरी मां', 'इश्क इबादत', और 'परवरिश' जैसे ड्रामों में काम किया है. 


याद रहे कि बॉलीवुड से भी सना खान ने इस्लाम की खातिर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उनके इस कदम पर उन्हें कई जगह निशाना बनना पड़ा तो कई जगह पर तारीफ भी हुई थी. 


ZEE SALAAM LIVE TV