Photos: मुस्लिम परिवार में पैदा हुई एक्ट्रेस, हिंदू शख्स से कर बैठी शादी; अब रखती हैं करवाचौथ का व्रत

Aamna Sharif Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमना शरीफ मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं. इसके बाद उन्होंने टीवी और बॉलीवुड में काम किया. अब उन्होंने हिंदू शख्स से शादी कर ली है.

सिराज माही Sep 30, 2024, 10:29 AM IST
1/10

आमना शरीफ

कई एक्टर टीवी से एक्टिंग की शुरूआत करके बॉलीवुड में चले गए तो कुछ लोगों ने टीवी की दुनिया में ही रहना चुना. 

2/10

अदाकारी

आमना शरीफ टीवी से बॉलीवुड में जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं. उन्होंने साल 2003 में 'कहीं तो होगा' में काम किया. 

3/10

टीवी में काम

आमना शरीफ ने कई साल टीवी में बिताने के बाद 'आलू-चाट' से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरूआत की.

4/10

मशहूर

आमना शरीफ को सबसे ज्यादा शोहरत 'कसौटी ज़िंदगी की-2' से मिली. इसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया.

5/10

म्यूजिक वीडियो

आमना शरीफ 16 जुलाई 1982 को पैदा हुईं. उन्होंने कई ब्रैंड के लिए मॉडलिंग की. उन्होंने म्यूज़िक वीडियो में काम किया.

6/10

मुंबई

आमना शरीफ मुंबई की रहने वाली हैं. उन्होंने बांद्रा में पढ़ाई की. आमना ने 2003 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की.

7/10

सीरियल

आमना शरीफ 2003 से 2007 तक 'कहीं तो होगा' का हिस्सा रहीं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कुमकुम' और 'काव्यांजलि' में काम किया.

8/10

बॉलीवुड

आमना शरीफ ने बॉलीवुड का भी रुख किया. उन्होंने साल 2009 में आलू चाट से अपने अभिनय की शुरुआत की.

9/10

मुस्लिम

आमना मुस्लिम परिवार से हैं. उनके पिता भारतीय हैं, जबकि उनकी मां फारसी और बहरीन मूल की हैं.

10/10

हिंदू धर्म

आमना ने अमित कपूर को डेट करने के बाद, 27 दिसंबर, 2013 को शादी की. 2015 में, एक बेटा हुआ. बाद में हिंदू धर्म अपनाया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link