Aamna Sharif Photos: आमना शरीफ ने लाल लहंगे में शेयर की तस्वीरें; फैंस ने कहा-उफ्फ
Aamna Sharif Photos: एक्ट्रेस आमना शरीफ बेहद खूबसूरत हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों का जीत लिया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी हसीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक नजर डालते हैं, आमना के फोटोज पर.
बेदाग़ खूबसूरती
आमना शरीफ ने अपनी खूबसूरती से फिर एक बार फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने लाल रंग के लहंगे में अपनी हसीन तस्वीरें पोस्ट की हैं.
प्यारी आमना
तस्वीरों में अदाकारा बेहद हसीन लग रही हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस आंहें भर रहे हैं. हर कोई उनके हुस्न का कायल हो गया है.
खूबसूरती कर दे दीवाना
आमना ने अपने लुक को ग्रीन कलर के चोकर नेकपीस से पूरा किया है. माथे पर छोटी सी बिंदी उनके हुस्न में चार-चांद लगा रही है.
निगाहों से किया घायल
.अदाकारा का हर अंदाज फैंस को घायल कर रहा है. उनकी खूबसूरती देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं.
किलर लुक
कमेंट बॉक्स में फैंस हाई इमोजी के जरिए अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है.
प्यार की बौछार
आमना के फोटो पोस्ट करते ही वायरल हो जाते हैं. फैंस उन्हें प्रिंसेस कहकर उन पर प्यार की बौछार कर रहे हैं.