Photos: रॉयल लुक में अवनीत ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, फैंस के बीच मची सनसनी

Avneet Kaur Photos: टी.वी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच सनसनी फैला रखी है. वह आए दिन अपनी अदाओं से सबको घायल करती रहती हैं. अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बार फिर नई ड्रैस में फोटोज़ शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. अवनीत कौर ने फ्रॉक सूट में फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.

सौमिया ख़ान Oct 03, 2022, 09:57 AM IST
1/6

Avneet Kaur Photos

अवनीत कौर ने एक बार फिर अज़ा फैशन ब्रांड (Aza Fashions) के लिए कराए गए फोटोशूट को अपने अकाउंट पर शेयर किया है.

2/6

Avneet Kaur Photoshoot

अवनीत ने फोटोज़ में हरे रंग का बहुत ही शानदार लहंगा चोली पहना है साथ ही मैचिंग का ही दुपट्टा डाला है.

 

3/6

Avneet Kaur Latest Photos

अवनीत ने फोटो में मेकअप ना के बराबर किया है. कानों में यूनिक इयररिंग्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.

 

4/6

Avneet Kaur Bold Pics

बंधे बालों में उनका लुक एकदम रॉयल लग रहा है. अवनीत ने फोटोज़ के साथ कैप्शन में “Just Another Royal Look” ही लिखा है. 

5/6

Avneet Kaur Latest Pics

इंस्टाग्राम पर अवनीत के करीब 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैंस उनके के इस लुक को देखकर घायल हुए जा रहे हैं और उनके फोटोज़ पर जमकर लाइक, कमेंट्स कर रहे हैं.

6/6

Avneet Kaur Photo Gallery

अवनीत को टी.वी. सीरियल अलादीन से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उसमें वह एक्टर सिद्धार्थ निगम के साथ नज़र आईं थीं. साथ ही उन्होंने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link