Photos: बिखरे बालों को संवारती दिखीं अवनीत कौर, आईने में दिए जबरदस्त पोज

Avneet Kaur New Photos: टी.वी सीरियल से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल (Avneet Kaur) मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वे कभी वेस्टर्न ड्रेसेज़ तो कभी ट्रेडिशनल इंडियन ड्रेस में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करके फैंस का बंटोरती रहती हैं. अवनीत ने हाल ही में सिंपल क्लासिक लुक में अपनी फोटोज़ शेयर की हैं.

सौमिया ख़ान Oct 11, 2022, 19:46 PM IST
1/9

Avneet Kaur New Photos

अवनीत ने पर्पल कलर का ट्राउजर और लाइट पिंक कलर की स्पैक्डी पहनी है साथ ही उसपर क्रॉप शर्ट भी कैरी किया हुआ है.

2/9

Avneet Kaur Latest Pics

अवनीत ने इस आउटफिट के अकोर्डिंग ही न्यूड मेकअप किया जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

3/9

Avneet Kaur New Look

कानों में गोल इयररिंग्स और बिखरे बालों में अवनीत का क्लासिक लुक एकदम कंप्लीट लग रहा है.

4/9

Avneet Kaur Bold Pics

आईने में खुद को निहारते हुए अवनीत एक से बढ़कर एक पोज़ दिए जा रही हैं.

5/9

Avneet Kaur Photo Gallery

किसी फोटो में वह सोफे पर बैठी है तो किसी में श्रृंगारदान के सामने अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं

6/9

Avneet Kaur Classic Look

अवनीत ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘Verified I ain’t talkin bout you I’m talking to my own reflection ’ लिखा है.

7/9

Avneet Kaur Career

अवनीत ने टी.वी. सीरियल 'अलादीन' से सीधे फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में एंट्री मारकर लोगों के दिल पर राज करने लगीं.

8/9

Avneet Kaur Instagram

इंस्टाग्राम पर अवनीत के करीब 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैंस उनके के इस एशनिक लुक को देखकर घायल हुए जा रहे हैं.

9/9

Avneet Kaur Look Like Alia Bhatt

बता दें कि अवनीत कौर के फैंस उन्हें बॉलीवुड की स्टार आलिया भट्ट से मिलता जुलता बताते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link