Photos: भोजपूरी एक्ट्रेस ने हिजाब लगाने के बाद डिलीट किए थे 400 बोल्ड Video; फिल्मों में हुई वापसी
Bhojpuri Actress Saba Khan Photos: भोजपुरी इंडस्ट्री की मुस्लिम एक्ट्रेस सबा खान उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने इस्लाम में वापस आकर 400 बोल्ड वीडियोज डिलीट की थी. यहां देखें उनकी जबरदस्त फोटोज.
सबा खान
अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जानी वाली भोजपुरी मुस्लिम एक्ट्रेस सबा खान एक बार फिर चर्चा में हैं. अब फिल्मों में उनकी वापसी हुई है.
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक
सबा खान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. सबा खान का ताल्लुक उत्तर प्रदेश से है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री में मशहूर हैं.
भोजपुरी में किया काम
फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के लिए सबा खान मुंबई पहुंची. यहां उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया.
सबा से मुस्लिम नाराज
भोजपुरी सिनेमा में बोल्ड सीन देने के लिए मुस्लिम धर्म के लोगों ने सबा खान और उनके घर वालों को बहुत ताने मारे. उन्हें इसका नुकसान हुआ.
400 वोल्ड वीडियो
साल 2023 में सबा खान ने अचानक अपने सोशल मीडिया से अपनी 400 बोल्ड फोटोज और वीडियोज डिलीट कर दीं.
नकाब में तस्वीरें
इस मामले के एक फफ्ते के बाद सबा खान ने इंस्टाग्राम पर नकाब में अपनी तस्वीरें शेयर कीं.
सबा की तारीफ
इस बार उनके फैंस और रिश्तेदारों ने फिल्मी दुनिया छोड़कर इस्लाम में वापस आने के लिए उनकी बहुत तारीफ की.
सबा का निकाह
इस दौरान वह एक शख्स के साथ नजर आईं. खबरों में आया कि सबा खान ने निकाह कर लिया है. लेकिन इसकी अधिकारिक तस्दीक नहीं हुई.
बोल्ड वीडियो
इसके 3 से 4 महीने के बाद एक बार फिर सबा खान का बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर आया. अब फिर लोगों ने उनकी आलोचना की.