Photos: 21 फ्लॉप फिल्में करने के बाद इस अभिनेत्री ने गलत रास्ते पर रखा कदम, फिर हो गई मशहूर
Sherlyn Chopra Photos: शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कुबूल किया कि वह पैसों के लिए लोगों के साथ सोईं. वह पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें प्लेब्वॉय मैगजीन में जगह मिली.
शर्लिंन चोपड़ा
शर्लिंन चोपड़ा बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं.
बॉलीवुड
शर्लिन चोपड़ा ने साल 2007 में 'रेड स्वास्तिक' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा.
फिल्में
इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने 'कामा सूत्र 3ड', 'माया', 'पौरसपुर 2', 'पौरसपुर 3' और रकीब फिल्म बनाई.
इंडस्ट्री
शर्लिन चोपड़ा ने बॉलीवुड के अलावा तमिल और तेलगू फिल्म में काम किया.
पुराना ट्वीट
शर्लिन चोपड़ा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने पैसे के लिए दूसरों के साथ सोने की बात कबूली है.
पैसों के लिए
एक पोस्ट में शर्लिन ने लिखा कि "पहले मैंने पैसे के लिए कई मौकों पर सेक्स किया."
याद नहीं
शर्लिन ने आगे लिखा कि "लेकिन अगर पुराने तजुर्बों की बात करें तो उनमें से मुझे एक भी याद नहीं है."
मैगजीन में नाम
शर्लिन चोपड़ा पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जो अमेरिकन मैगजीन 'प्लेब्वॉय' में नजर आईं.