Photos: इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने कीं दो-दो शादियां; फिर भी उम्र भर रह गई अकेली
Zeenat Aman Photos: अपनी अदाकारी से बॉलीवुड का ट्रेंड बदलने वाली बॉलीवुड की मुस्लिम एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपनी जंदगी में दो-दो शादियां कीं लेकिन दोनों शादियां नाकाम रहीं. ऐसे में वह जिंदगी भर अकेली रह गईं.
जीनत अमान
जीनत अमान बॉलीवुड की बेहतरीन मुस्लिम एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. वह 70 के दशक की स्टार हैं.
जीनत अमान डेब्यू
जीनत अमान की पैदाईश 1951 में हुई. उन्होंने 'द इविल विथिन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
जीनत अमान फिल्म
जीनत अमान ने 'यादों की बारात', 'अजनबी', 'धरम वीर' और 'छैला बाबू' जैसी फिल्मों में काम किया.
शादियां
जीनत अमान ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं. लेकिन उनकी दोनों शादियां नाकाम रहीं.
संजय खान से शादी
जीनत अमान ने अपने करियर के उफान पर 4 बच्चों के पिता संजय खान से 1978 में शादी की.
मारपीट
लेकिन यह शादी बहुत दिनों तक नहीं चल सकी. दोनों के दरमियान जल्द ही झगड़े शुरू हो गए.
आंख खराब
खबरों के मुताबिक एक पार्टी में संजय ने जीनत को इतना मारा कि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई.
मजहर खान
साल 1985 में जीनत अमान ने मजहर खान से प्यार हुआ. उन्होंने इसी साल उनसे शादी की.
मजहर से झगड़ा
लेकिन जीनत अमान की ये शादी भी बहुत दिन नहीं चल सकी. मजहर खान ने भी जीनत को मारना शुरू कर दिया.
मजहर की मौत
जीनत अमान उनसे तलाक लेना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले ही मजहर की मौत हो गई.