Detective Movies on OTT: जासूसी का रखते हैं शौक तो जरूर देखें ये 6 फिल्में

ओटीटी पर जासूसी फिल्म की कोई कमी नहीं है. अगर आप भी थ्रिलर फिल्म के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपके बताएंगे कि आप ओटीटी पर कौन सी जासूसी फिल्म देख सकते हैं, जिसका हर सीन आपको रोमांच से भर देगा

1/6

रोमियो अकबर वॉल्टर

 'रोमियो अकबर वॉल्टर’ये फिल्म 70 दशक की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में एक सच्चे जासूस की कहानी है. ज‍िसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर ह‍िंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था. ये फिल्म की स्पाई थ्रिलर से भरपूर है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने शानदार अभिनय  किया है.    

 

2/6

खुफिया

खुफिया' फिल्म सच्ची घटना पर है. 'खुफिया' फिल्म को लोगो ने  खूब पंसद किया है. कहानी 2004 की है. जहां RAW के दफ्तर से कोई देश के दुश्मनों को जानकारी दे रहा होता है. जो देश के लिए खतरा पैदा कर सकती है. ये फिल्म एंजेट की कहानी है, फिल्म काफी मजेदार और सस्पेंस से भरा हुआ है.

 

3/6

फैंटम

2015  में आई 'फैंटम' पर देख सकते है, जिसमें कैटरीना कैफ और सैफअली खान एक जासूस का रोल अदा कर रहे है.  

 

4/6

मिशन मजनू

'मिशन मजनू' की कहानी देशभक्ति पर आधारित है. अगर आप देशभक्ति देखने के शौकीन हैं, तो ये फिल्म दिल छू लेगी. आप इस फिल्म में देख सकते हैं कि कैसे पाकिस्तान 1971 का युद्ध हारने के बाद न्यूक्लियर बम बनाने की कोशिश करता है. हिंदुस्तान को उसके इस मिशन को नाकाम करने में किस तरह के पैतरो का इस्तेमाल करता है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और  रश्मिका मनदाना है,और ये फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

 

5/6

नाम शबाना

एक्शन और सस्पेंस से भरा हुआ है. तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' की कहानी जिसकी कहानी बेहद ही रोचक है. ये फिल्म आपको आखिरी तक बांधे रखेगी. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

6/6

डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म बेहतरीन फिल्मों में से एक है.  ब्योमकेश बक्शी नाम के उपन्यास पर आधारित है, सुशांत ने अपने छोटे से करियर में एक  शानदार अभिनय किया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link