Esha Deol Birthday: ईशा की शादी में नहीं शामिल हुए थे सनी और बॉबी, हैरान करने वाली है वजह

Esha Deol Birthday Special: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और हेमा मालिनी व धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आज हम उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे.

सौमिया ख़ान Nov 02, 2022, 15:25 PM IST
1/6

Esha Deol Photos

ईशा देओल (Esha Deol) ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी. 

2/6

Esha Deol Wedding

शादी में फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े कलाकार और ईशा के दोस्त भी शामिल हुए थे.

 

3/6

Esha Deol Birthday

जहां एक तरफ ईशा कि शादी में कई कलाकार शामिल हुए वहीं उनके दोनों भाई यानी सनी और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे.

4/6

Esha Deol Special

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल और बॉबी देओल अपनी बहन की शादी में इसलिए शामिल नहीं हुए थे क्योंकि वह अपनी मां यानी प्रकाश कौर को हर्ट नहीं करना चाहते थे.

5/6

Esha Deol Siblings

बता दें कि ईशा देओल, बॉबी और सनी की सौतेली बहन हैं. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से मुस्लिम मज़हब अपनाकर दूसरी शादी की थी हेमा से धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं.

6/6

Esha Deol Photo Gallery

अब ऐसे में सवाल उठता है कि, जब ईशा के दोनों भाई ही शादी में शामिल नहीं हुए तो भाई की रस्में किसने अदा की होंगी4? तो बता दें कि भाई का फर्ज़ ईशा के चचेरे भाई अभय देओल ने अदा किया था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link