श्वेता त्रिपाठी का कातिलाना लुक्स; इन ऑउटफिट में आप भी दे सकती हैं उन्हें बराबर की टक्कर !
श्वेता त्रिपाठी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई वेबसेरीज में अपनी एक्टिंग से बवाल मचाने के बाद आज वो कई दिलों पर राज करती हैं. यही नहीं श्वेता की फैशन सेंस भी काफी कमाल की है. आइए उनकी कुछ खूबसूरत और दिलकश तस्वीरों पर नजर डालें.
रेड ड्रेस
इस रेड ड्रेस में श्वेता त्रिपाठी एक डैम बवाल लग रही है. इनका बैकलेस ब्लाउज भी काफी गजब का लग रहा है. यह ड्रेस आप किसी भी पार्टी में पहन सकते है.
ब्लू सूट
श्वेता त्रिपाठी का पोलका डॉट ब्लू सूट काफी कमल का लग रहा है. इस सूट में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है. इस ड्रेस को किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है.
ब्लैक साड़ी
इस ब्लैक कलर की साड़ी में श्वेता त्रिपाठी काफी कहर ढा रही है. किसी भी पार्टी या इवेंट के लिए यह साड़ी परफेक्ट है.
पिंक सूट
इस पिंक सूट में श्वेता त्रिपाठी काफी खूबसूरत लग रही है. घर में हो रहे घरेलू फंक्शन के लिए यह ड्रेस एक दम बेस्ट है.
सिल्क साड़ी
श्वेता साड़ी इस सिल्क साड़ी में काफी कातिलाना लग रही है. इस साड़ी के लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने पर्ल नेकपीस और इयरिंग्स पहनी हुई हैं.
वाइट साड़ी
श्वेता त्रिपाठी की वाइट साड़ी का लुक काफी हटकर लग रहा है. यह साड़ी श्वेता पर काफी जच रही है. आप भी इस साड़ी को रिक्रिएट कर सकते है.
फ्लावर प्रिंट साड़ी लुक
फ्लावर प्रिंट साड़ी और इस बलून स्टाइल ब्लाउज में श्वेता बहुत हसीन लग रही हैं. ऐसा स्टाइल आप भी अपना सकते है. यह एक परफेक्ट स्टाइल है.