Hina Khan Photos: ऑरेंज जंपसूट में हिना ख़ान का स्मार्ट लुक; देखिए तस्वीरें
Hina Khan Photos: एक्ट्रेस हिना ख़ान अपनी ख़ूबसूरती और लुक्स के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फैंस को उनका न्यू लुक काफ़ी पसंद आ रहा है. देखिए एक्ट्रेस की बेहतरीन पिक्चर्स..
हिना ख़ान का स्मार्ट लुक
हिना ख़ान सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर करके कोहराम मचा देती हैं. एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने स्मार्ट लुक से फैंस का दिल जीत लिया है.
फैंस पर चला जादू
हिना ने ऑरेंज कलर के जंपसूट में फोटोज़ पोस्ट किए हैं. इन तस्वीरों में वो काफ़ी गॉार्जियस लग रही हैं. उनका ये स्टाइल यूज़र्स को पसंद आ रहा है.
हेयर स्टाइल ने लगाए चार-चांद
एक्ट्रेस का फैशन सेंस कमाल का है. हिना का लेटेस्ट लुक जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पौनी हेयर स्टाइल से पूरा किया है.
यूज़र्स दे रहे कॉम्प्लिमेंट
हिना लेटेस्ट फोटोशूट में डिफ़रेंट पोज़ देकर फैंस के दिलों को धड़का रही हैं. कमेंट बॉक्स में यूज़र्स रेड कलर के हार्ट इमोजी की बरसात कर रहे हैं.
फैशन क्वीन बनती जा रही हैं हिना
एक्ट्रेस फैशन क्वीन बनती जा रही हैं. आए दिन वो अपने अंदाज़ से लोगों के दिलों पर छा जाती हैं.अपनी तस्वीरों से वो इंटरनेट पर आग लगा देती हैं.
इंस्टा पर 18.8 मिलियन फ़ॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर हिना ख़ान के चाहने वालों की एक बड़ी तादाद मौजूद है. इंस्टा पर उन्हें 18.8 मिलियन लोग फ़ॉलो करते हैं.