Photos: लाल ड्रेस में हुमा कुरैशी ने दिए कातिलाना पोज, यूजर बोले- रेड वेल्वेट का केक लग रही हो
Huma Qureshi Bold Pics: वेब सीरीज `महारानी 2` (Maharani 2) के क्रेज़ के बीच हुमा का ये अंदाज़ लोगों के दिल पर छा गया है. रेड वेलवेट का केक लग रही हुमा कुरैशी ने ऐसे ऐसे पोज दिए है कि फैंस की उनसे नज़र नहीं हट रही है. हुमा का ये बोल्ड लुक उनकी एक्टिंग तरह कमाल है. सुर्ख लाल रंग के इस ड्रेस को पहने के बाद फोटोशूट कराया और तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद यूज़र उन्हें रेड बॉम्ब का बॉमब बता रहे हैं तो कोई रेड वेल्वेट का केक कह रहा है. आप भी देखिए हुमा के स्टनिंग पोज.
हुमा कुरैशी ने हॉट रेड की ब्रालेट और लॉग सक्रट पहना हुआ है. ब्रालेट के ऊपर एक शर्ट भी कैरी किया हुआ. जिसमें वाकई में हुमा रेड वेल्वेट का केक ही लग रही हैं.
इस सुर्ख लाल ड्रेस पर हुमा ने लिपस्टिक भी मैच की ही लगाई हुई है. साथ ही गले में डबल चैन वाला लॉकेट पहना हुआ है.
हुमा कुरैशी एक्टिंग में माहिर हैं. वह किसी भी तरह का रोल बड़े ही आसानी से निभा लेती है. हुमा किसी भी किरदार में आसानी से एडजस्ट हो जाती हैं.
हुमा कुरैशी का बॉलीवुड करियर कोई लंबा नहीं है. हुमा ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है.
हुमा कुरैशी बिजनेसमैन घराने से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में कई रेस्त्रां के मालिक हैं.
जब भी वह स्क्रीन पर आती हैं अपने एक अलग अंदाज़ और एक्टिंग से तहलका मचा देती हैं.