Sonal Chauhan: इंस्टाग्राम पर एक्टिव पर फिल्मों से दूर इमरान हाशमी की जन्नत गर्ल कहां है?

Sonal Chauhan: सोनल चौहान को `जन्नत` फिल्म से काफी लाइमलाइट मिली और वह रातों-रात लोगों की फेवरेट बन गईं थीं. लेकिन इस फिल्म के बाद वह अपनी कामयाबी को बरकरार रखने में नाकाम रहीं.

मो0 अल्ताफ अली Fri, 11 Oct 2024-1:10 pm,
1/10

जन्नत

हिंदी फिल्मों में सफलता नहीं मिलने की वजह से उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख किया, जहां उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन आज भी लोग सोनल चौहान को अगर जानते हैं तो वह सिर्फ 'जन्नत' फिल्म की वजह से..

 

2/10

फिलॉस्फी में स्नातक

सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1987 को दिल्ली में हुआ था. ये एक राजपूत खानदान से ताल्लुक रखती हैं. सोनल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से फिलॉस्फी में स्नातक किया. 

 

3/10

एक मात्र भारतीय महिला

ग्रेजुएशन करने के बाद सोनल मॉडलिंग की तरफ अपने पैशन को फॉलो करने के लिए मलेशिया चली गईं. मलेशिया में साल 2005 में उन्होंने मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता. इस टाइटल को पाने वाली सोनल एक मात्र भारतीय महिला हैं. 

 

4/10

FHM

इस खिताब ने सोनल को काफी फेमस बना दिया, जिसके बाद उनकी तस्वीर को FHM के कवर पेज पर छापा गया था. 

 

5/10

आपका सुरूर

सोनल ने साल 2006 में आईं हिमेश रेशमिया की सुपरहिट एल्बम 'आपका सुरूर' से डेब्यू किया था, जिसके बाद महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जन्नत के लिए सोनल से कॉनटेक्ट किया. 

 

6/10

गाने और डॉयलॉग

फिल्म जन्नत के गाने और डॉयलॉग लोगों को आज भी बहुत पसंद हैं. इस फिल्म ने रातों-रात सोनल को स्टार बना दिया, जिसके बाद सोनल के पास कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. 

 

7/10

इंस्टाग्राम

फिल्म जन्नत के बाद सोनल के पास काम तो बहुत आया पर कोई भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई. और धीरे-धीरे लोग सोनल को भूलने लगे. लेकिन सोनल अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए लगातार इंस्टाग्राम पर फोटोज अपडेट करती रहती हैं. 

 

8/10

आदिपुरुष

सोनल चौहान को आखिरी बार फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था, जिसमें उनका काफी छोटा रोल था. सोनल ने फिल्म आदिपुरुष में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाया था. 

 

9/10

साउथ में किस्मत

फिलहाल सोनल के पास कोई हिंदी फिल्म नहीं है, इसलिए वह साउथ में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 

 

10/10

संपत्ति

फिल्में नहीं होने के बावजूद भी सोनल काफी अमीर एक्ट्रेस हैं, उन्हें सोशल मीडिया और एड से लगातार कमाई होती रहती हैं. फिल्मी आंकड़ों के मुताबिक सोनल चौहान के पास 70 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link