Jannat Zubair Photos: जन्नत ज़ुबैर पर चढ़ा ईद का ख़ुमार; देसी लुक पर आ जाएगा आपका दिल
Jannat Zubair Eid Photos: जन्नत ज़ुबैर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उन्होंने बेहद कम समय में बहुत कामयाबी हासिल की है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. ईद के मौक़े पर उन्होंने अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन फोटोज़ में जन्नत परिवार संग ईद सेलिब्रेट करती नज़र आ रही हैं.
जन्नत के देसी लुक ने बढ़ाई दिल की धड़कन
ईद के मौक़े पर जन्नत ज़ुबैर ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन फोटोज़ में एक्ट्रेस का देसी लुक देखकर फैंस की हार्टबीट तेज़ हो गई है. फैंस जन्नत के लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
फेस्टिव लुक में नज़र आईं एक्ट्रेस
लेटेस्ट फोटोज़ में जन्नत पूरी तरह ईद के रंग में नज़र आ रही हैं. हाथों में मेंहदी और हैवी एम्ब्राइडरी सूट उनको फेस्टिव लुक दे रहा है. येलो कलर के दुपट्टे ने उनके हुस्न में चार चांद लगा दिए.
पेरेंट्स ने लाडली पर लुटाया प्यार
जन्नत ने अम्मी-अब्बू के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं. इन फोटोज़ में दोनों ही अपनी लाडली पर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं. जन्नत की अपने फ़ादर के साथ काफ़ी अच्छी अंडरस्टैंडिंग हैं.
क्यूट लग रही है भाई-बहन की जोड़ी
त्योहार के मौक़े पर शेयर की गई इन तस्वीरों में जन्नत के भाई को भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अक्सर अपने भाई के साथ वीडियो और रील्स शेयर करती रहती हैं.
महफ़िल में जन्नत के हुस्न के चर्चे
हाल ही में बाबा सिद्दीक़ी की इफ़्तार पार्टी में जन्नत ने ख़ूब वाहवाही लूटी थी. क्रीमी और गोल्डन कलर के सूट में वो किसी परी से कम नहीं लग रही थी. पूरी महफ़िल में जन्नत के हुस्न के चर्चे थे.
जन्नत के फैशन सेंस की चर्चा
जन्नत ज़ुबैर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही तरह के आफउटफिट में कमाल लगती हैं. अपने फैशन सेंस को लेकर वो हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से दिल जीतने का हुनर जानती हैं.