Photos: एथनिक लुक कैरी कर जन्नत ने याद दिलाया `कुल्चे छोले` का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज़

Jannat Zubair Photos: यूट्यूब सेंसेशन और छोटे पर्दे से मशहूर हुई एक्ट्रेस जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) अपनी ख़ूबसूरती और लुक्स के चलते हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. जन्नत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह आए दिन अपनी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं और फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटाते रहते हैं. एक बार फिर जन्नत ने एथनिक लुक कैरी कर अपने ऑफिशियल अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं.

सौमिया ख़ान Nov 01, 2022, 16:30 PM IST
1/8

Jannat Zubair Pink Lehanga

जन्नत इन फोटोज़ में लाइट पिंक कलर का लहंगा चोली पहने हुई हैं.

2/8

Jannat Zubair Photos

लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने नेट का दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है.

3/8

Jannat Zubair Ethnic Look

लाइट मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल में जन्नत का ये लुक काफी डिसेंट लग रहा है.

4/8

Jannat Zubair New Look

एक्ट्रेस ने फोटोज़ के साथ पंजाबी में लिखा है कि- "कुल्चे छोले का ट्रेलर कैसा लगा कमेंट कर के बताओ".

5/8

Jannat Zubair Film

बता दें कि जन्नत की पंजाबी फिल्म 'कुल्चे छोले' 11 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है.

6/8

Jannat Zubair Career

जन्नत ज़ुबैर (Jannat Zubair) महज़ 21 की उम्र में ही इंडस्ट्री में ऊंचा मक़ाम हासिल कर चुकी हैं.

7/8

Jannat Zubair Latest Pics

इंटरनेट सेंसेशन जन्नत की लंबी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 44.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

8/8

Jannat Zubair Photo Gallery

इस लुक में वह इतनी ख़ूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से लोगों के लिए नज़रें हटाना मुश्किल हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link