Jhalak Dikhhla Jaa : कौन- कौन से टीवी स्टार्स ठुमकों से जीतेंगे आपका दिल? देखें पूरी लिस्ट

Jhalak Dikhhla Jaa 10: कलर्स टीवी का बेहतरीन डांस रिएलिटी शो `झलक दिखला जा 10` ने दस्तक दे दी है. `झलक दिखला जा` अपने नए सीज़न के साथ पांच साल बाद वापसी कर रहा है. बता दें `झलक दिखला जा 10` आपके टीवी स्क्रीन पर 3 सितंबर से कलर्स चैनल पर आने वाला है. हाल ही में शो में मौजूद सभी सितारों का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. शो को इस बार करण जौहर (Karan Johar), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जज करेंगे, जबकि मनीष पॉल (Manish Paul) शो को होस्ट करते नजर आएंगे. जानें कौन-कौन हैं शो का हिस्सा?

1/12

'एक हज़ारों में मेरी बहना है' और 'जमाई राजा' से फेम कमाने वाली निया शर्मा जो आज इंटरनेट सेंसेशन भी है अपनी कमाल की कमरिया लचका कर शो में चार चांद लगाएंगी.

2/12

किन्नर बहू को रोल अदा करने वाली और 'बिग बॉस 14' की विनर रूबीना दिलैक झलक दिख ला जा शो में अपने जलवे बिखेरेंगी

3/12

टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस अमृता खानविलकर भी शो में नज़र आने वाली हैं. अम़ृता कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म चंद्रमुखी के लीड रोल में भी देखा जा चुका है.

4/12

'इमली' में आदित्य कुमार त्रिपाठी के रोल से मशहूर हुए गश्मीर महाजनी भी 'झलक दिखला जा 10' में ठुमके लगाते देखे जाएंगे.

5/12

Big Boss 11 की विनर और सबकी फेवरेट अंगूरी भाभी डांस के फ्लोर पर भी तहलका मचाते नज़र आने वाली हैं.

6/12

Tiktok पर ज़बरदस्त डांस और एक्टिंग से शोहरत कमाने वाले फैसल शेख अब झलक दिख ला जा 10 के सेट पर भी अपनी दीवाना बनाने वाले हैं.

7/12

बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली नति टेलर भी डांस का जादू चलाते नज़र आएंगी.

8/12

Anupama में समर के रोल से फेमस हुए पारस कलनावत का नाम तो 'झलक दिखला जा 10' के लिए पहले से ही सुर्खियों में था. इसी शो का हिस्सा बनने की वजह से उन्हें अनुपमा से टर्मिनेट कर दिया गया था

9/12

The kapil Sharma Show में दादी का किरदार बनकर सबको खूब हसाने वाले अली असगर अब अपने डांस से भी लोगों के दिलों अपनी जगह बनाएंगे.

10/12

'कुंडली भाग्य' में करण लूथरा का किरदार अदा करने वाले मशहूर धीरज धूपर भी एक्टिंग के अलावा अपने डांसिग का हुनर दिखाने के लिए 'झलक दिखला जा 10' में दिखेंगे.

11/12

सिर्फ किचन में ही नहीं डांस में भी तड़का लगाने के लिए शेफ जोरावर भी शो में अपने पाव थिरकाते नज़र आएंगे

12/12

अपने हैरान कर देने वाले मूव्स के साथ बड़े-बड़े कलाकारों को टक्कर देती यह छोटी बच्ची गुंजन शर्मा भी आपको नज़र आएगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link