बला की खूबसूरत कृतिका अब आम लड़कियों को भी बनाएंगी हुस्न की परी, शुरू किया फैशन ब्रांड!
टीवी सीरियल्स से लेकर बड़े पर्दें तक अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने अब चंदेरी के शिल्प कारीगरों की मदद करने के लिए एक नए फैशन ब्रांड की शुरुआत की है, जिसका नाम उन्होंने सिनाबार रखा है.
टीवी सीरियल्स से लेकर बड़े पर्दें तक का सफर तय करने वाली कृतिका कामरा अब फैशन इंडस्ट्री में एंट्री मारने वाली हैं
अपनी मां के साथ मिलकर कृतिका कामरा ने 'सिनाबार' नाम की एक फैशन ब्रांड की शुरुआत की है.
फैशन ब्रांड
कृतिका कामरा अपने इस फैशन ब्रांड के जरिये चंदेरी शहर के लोकल कारीगरों के कामों को दुनिया तक लेकर जाना चाहती हैं.
टीवी सीरियल्स
कृतिका कामरा को टीवी सीरियल्स में लोग काफी पसंद करते हैं, उनकी एक्टिंग घर की माँओं को काफी पसंद हैं.
वेबसीरीज
कृतिका कामरा ने कई वेबसीरीज में भी काम किया है, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया.
सिनाबार
एक्टिंग के अलावा कृतिका अब अपने शहर के लोगों की मदद भी करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने 'सिनाबार' नाम की ब्रांड को लांच किया है.
हैंडलूम
मध्यप्रदेश का चंदेरी शहर अपने बेमिसाल हैंडलूम काम के लिए फेमस हैं, जिसे कृतिका पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहती हैं.
फिल्में
कृतिका कामरा ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें 'मित्रों', 'ग्यारह-ग्यारह' और 'भीड़' जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं.
जन्म
कृतिका कामरा का जन्म भी मध्यप्रदेश के चंदेरी में ही हुआ है.