Malaika Photos: मलाइका का सामने आया नया लुक, फैंस बोले- लड़की नहीं खूबसूरत परी हो..
Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. वह अकसर अपनी तस्वीरों और वीडियोज से लोगों की दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. हालही में मलाइका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Malaika Arora
इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा अपनी परफेक्ट फिगर को फलॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
Malaika Arora Photos
मलाइका का यह लुक काफी सुर्खियों में हैं. जिसमें वह ऑफ वाइट कलर का शोर्ट ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं.
Malaika Arora New Look
एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और डाइट लेती हैं. वह 49 की उम्र में भी कई हसीनाओं को टक्कर देती हैं.
Malaika Arora Latest Pics
बॉलीवुड की मुन्नी आए दिन अपने हुस्न का जलवा बिखेरती रहती हैं. इन फोटोज मलाइका का यह अंदाज़ और भी प्यारा लग रहा है.
Malaika Arora New Dress
लॉन्ग कोट टाइप ड्रेस के साथ मलाइका ने गले में हरे रंग खूबसूरत सा हार पहना हुआ है. जो उनकी खूबसूरती में 4 चांद लगा रहा है.
Malaika Arora Bold Pics
ड्रेस के साथ लाइट एंड न्यूड मेकअप मलाइका के लुक को डिसेंट बना रहा है.
Malaika Arora Hot Pics
लुक को कंप्लीट करने के लिए मलाइका ने टाइट पोनी टेल बांधी है. साथ ही पैरों में ब्लैक स्टॉकिंग्स और बूट्स भी कमाल के लग रहे हैं.
Malaika Arora New Pics
बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वह अकसर हर पार्टी में एकदूसरे का हाथ थामे नज़र आते हैं.