काले साड़ी पर लाल-गुलाब चिपकाए मिर्जापुर की भाभी ने ढाया कहर, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार!
मिर्जापुर वेबसीरीज से लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) का एक फोटोशूट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटोज में रसिका दुग्गल काले रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है.
मिर्जापुर वेबसीरीज में काम करने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्ग्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत साड़ी में फोटोशूट पोस्ट किया है.
इस फोटोशूट में रसिका दुग्गल काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है, लोग उनके इस फोटोज को देख काफी पसंद कर रहे हैं
बीना त्रिपाठी का रोल
रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी का रोल प्ले किया था, जो मिर्जापुर के किंग कालीन भैया की पत्नी बनी थी.
वेब सीरीज
रसिका दुग्गल 'मंटो', 'अधूरा', 'मेड इन हेवन' और 'किस्सा' जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं.
शोहरत
लेकिन उनको सबसे ज्यादा शोहरत मिर्जापुर वेबसीरीज से ही मिली थी.
इंटीमेट सीन
मिर्जापुर में रसिका ने कई इंटीमेट सीन भी किए थे, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था.
जन्म
39 साल की रसिका दुग्गल का जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था, जहां उनका बचपन बीता
अनवर
रसिका दुग्गल ने साल 2007 में फिल्म 'अनवर' से बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन उनको शोहरत मिलने में काफी वक्त लग गया.
शादी
रसिका दुग्गल ने साल 2010 में एक्टर मुकुल चड्ढा से शादी कर ली.