Photos: Nora Fatehi की ये तस्वीरें देख अटक जाएंगे सासें; हुई हैं खूब वायरल
Nora Fatehi Hot: नोरा फतेही को उनके लुक्स और उनके डांस के लिए जाना जाता है. उनके पोस्ट अकसर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. नोरा जो भी ड्रेस कैरी करती हैं वह काफी खबरों का सबब बन जाती हैं.
नोरा फतेही फिलहाल एक डांस शो को जज कर रही हैं, और हालही में उन्होंने डांस Street Dancer 3D नाम की एक फिल्म की थी.
नोरा फतेही 2015 में बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस 15 में एंट्री ली थी. लेकिन वह 84वे दिन ही बाहर हो गईं थी.
नोरा फतेही हिंदी, तेलगू, मलायम और तमिल फिल्मों में रोल कर चुकी हैं. उन्होंने तेलगू फिल्म में एक आइटम नंबर किया था. जिसके बाद नोरा काफी चर्चा में बनी रही थीं.
नोरा फतेही के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 40 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. नोरा का ये सिल्वर ड्रेस वाला लुक लोगों को काफी भाया था
नोरा का IIFA के दौरान एक ब्लू रंग की ड्रेस पहनी थी. नोरा का यह लुक काफी वायरल हुआ था.
नोरा फतेही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए अपने फैंस से राबता करती रहती हैं. वह अकसर अपनी वीडियोज़ और तस्वीरें साझा करती रहती हैं