इस वेडिंग सीजन में आप भी ट्राई करें Nupur Sanon का ट्रेंडी लहंगा डिजाइन
वेडिंग सीजन एक बार फिर शुरु हो गए हैं. ऐसे में हर कोई लहंगे की खोज में लगा हुआ है, तो अगर आप भी वेडिंग के लिए लहंगा ढूंढ रहे हैं तो नूपुर सेनन के ये ट्रेंडी लहंगे जरूर ट्राई करें. इनके पास वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल ऑउटफिट भी बहुत कमाल के हैं.
1/5
वेलवेट लहंगा
अगर आप शादी के लिए लहंगा ढूंढ रहे हैं तो नूपुर सेनन का ये वेलवेट लहंगा एक दम बेहतरीन है. इसमें आप बेहद कमाल के लगंगे.
2/5
चैक लहंगा
नूपुर सेनन का ये चैक लहंगा बेहद शानदार है. इसमें वह रेड कलर की चोली में बेहद कमाल की लग रही हैं. यह लहंगा शादी के तमाम फंक्शन के लिए एक दम परफेक्ट है.
3/5
हैवी वर्क लहंगा
अगर आप शादी के लिए हैवी वर्क का लहंगा ढूंढ रहे हैं तो नूपुर सेनन का ये लहंगा एक परफेक्ट ऑप्शन है.
4/5
पर्पल लहंगा
अगर आपको चमक-धमक पसंद नहीं है तो आप नूपुर सेनन का यह सिंपल लहंगा कैरी कर सकती हैं. यह काफी कमाल का है.
5/5
लाइट ब्लू
यह लाइट ब्लू कलर का लहंगा काफी कमाल का है. इसमें वह बेहद सुंदर दिख रही हैं. इस लहंगे की चोली भी काफी गजब की है.