भारतीय-अमेरिकी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कमाया नाम; फिर मुस्लिम एक्टर से की शादी
Pooja Batra Photos: पूजा बतरा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पहले हिंदू लड़के से शादी की इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड एक्टर नवाब शाह से शादी की. वह लिरिल साबुन के विज्ञापन से मशहूर हुई थीं.
पूजा बतरा
पूजा बतरा बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.
फोचोज
पूजा बतरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. यहां वह अपनी बेहतरीन फोटोज डालती रहती हैं.
डेब्यू
पूजा बतरा ने साल 1997 में आई फिल्म विरासत से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं.
मॉडलिंग
पूजा बतरा ने छोटी उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्हें सबसे ज्याद पहचान लिरिल साबुन का विज्ञापन करने से मिली.
मिस इंटरनेशनल
पूजा बतरा लुधियाना में पली पढ़ीं. वह पहले एथलीट थीं. उन्होंने साल 1993 में मिस इंटरनेशनल में हिस्सा लिया.
सोनू एहलुवालिया
पूजा बतरा ने साल 2003 में सोनू एहलूवालिया से शादी की. इसके बाद 2011 में इनका तलाक हो गया.
नवाब शाह
पूजा बतरा ने जून 2019 में बताया कि वह मुस्लिम एक्टर नवाब शाह के साथ रिश्ते में हैं. इसके बाद उन्हें जुलाई 2019 में शादी की.
एक्टिंग
पूजा बतरा को इंडियन अमेरिकन एक्ट्रेस का खिताब हासिल है. उन्होंने तमिल और मलयालम में भी काम किया है.