Rashami Desai Photos: रश्मि देसाई ने डीपनेक गाउन में कराया फोटोशूट; फैंस को लगा करंट
रश्मि देसाई टेलिविज़न की दुनिया का एक मशहूर चेहरा हैं. टीवी सीरियल `उतरन` में तपस्या के किरदार ने उन्हें घर-घर पहचाना जाने लगा. उनके मासूम चेहरे और अदाकारी ने सबको इतना इंप्रेस किया कि वो हर किसी की फेवरेट बन गईं.
रश्मि का बिंदास, बोल्ड अंदाज़
रश्मि देसाई अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस ने ठंड में हॉट फोटोशूट कराकर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. डीपनेक गाउन में वो बेहद हसीन लग रही हैं.
थाई सिल्ट ट्रांसपेरेंट गाउन में बला की ख़ूबसूरत लगीं
एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तस्वीरों में व्हाइट एंड गोल्डन थाई सिल्ट ट्रांसपेरेंट गाउन कैरी किया हुआ है, साथ ही हाई हील पहनी नज़र आ रही हैं. फोटोज़ पर से नज़रें हटाना मुश्किल है.
हाई मैसी बन में लगीं बोल्ड
हाई मैसी बन लुक में रश्मि देसाई फैंस को अपनी तरफ़ अट्रैक्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस के फोटो शेयर करते ही कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर रश्मि का धमाल
अपनी हॉट और सिज़लिंग तस्वीरों से एक बार रश्मि ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया हैं, हर कोई उनके हुस्न की तारीफ़ कर रहा है.
फैंस के दिलों पर चलीं छुरियां
फोटो में रश्मि अपने लैग को फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही है. बिंदाज़ अंदाज़ में पोज़ देकर वो फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं.
रश्मि ने अपना लुक न्यूड मेकअप और स्मोकी आई से कंप्लीट किया है. कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी ख़ूबसूरती के क़सीदे पढ़ रहे हैं.