Photos: अली की दिवानी हुईं ऋचा, आंखों में आंखें डाला जमाया मेहंदी का रंग
Richa Ali Wedding Photos: बॉलीवुड की एक और मश्हूर जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही है. ऋचा चड्डा (Richa Chadda) और अली फजल (Ali Fazal) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
Richa Ali Wedding Photos
अली और ऋचा के प्रीवेडिंग शूट के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. कपल की पहली झलक देख कर ही फैंस दीवाने हो गए हैं.
Richa Ali Mehandi Pics
प्रीवेडिंग शूट के बाद कपल अब अपनी शादी की रस्मों को आगे बढ़ाने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं.
Richa Ali Pics
मेहंदी फक्शन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही हैं. जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं.
Richa Ali Wedding Photos
ऋचा फोटोज़ में अली के प्यार में डूबी नज़र आ रही हैं. कहीं अली पर पीले फूलों के बरसात कर रही हैं तो कहीं फ्लाइंग किस करती नज़र आ रही हैं.
Richa Ali Pre Wedding Pics
ऋचा ने अपनी मेहंदी पर बहुत ही प्यारा लहंगा चोली पहना हुआ है. ऋचा की गुलाबी चोली पर फूल की पत्तियों जैसे डिज़ाएन बने हुए हैं.
Richa Chadda Ali Fazal Photos
एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है. ऋचा ने गले में एक छोटा मैचिंग कलर का नेकलेस पहना है और कानों में भी मैचिंग बालियां पहनी है.
Richa Chadda Ali Fazal LatestPhotos
हाथों में गुलाबी चूड़ियां ऋचा की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. फोटो में देखा जा सकता है कि ऋचा हाथ पर मेहंदी लगाते वक्त कितनी खुश नज़र आ रही हैं.
Richa Chadda Ali Fazal Photoshoot
दूल्हे बनने जा रहे अली फज़ल ने भी ऋचा को कड़ी टक्कर दी है. अली ने अपने मेहंदी फंक्शन में चिकनकारी ऑफ वाइट कलर का कुर्ता पजामा पहना है.