Shakti Mohan Birthday Special: कभी डॉ ने बिस्तर से भी उतरने को कर दिया था मना, अब जबरदस्त कोरियोग्राफर हैं शक्ति

Shakti Mohan Birthday Special: डांस की दुनिया में एक जाना माना नाम शक्ति मोहन आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. शक्ति मोहन बेहतरीन कोरियोग्राफर में गिनी जाती हैं. इतना ही नहीं शक्ति डांस + रियलिटी शो की जज की कुर्सी की कुर्सी भी संभालती हैं. आज उनके इस ख़ास दिन पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं.

सौमिया ख़ान Oct 12, 2022, 15:22 PM IST
1/9

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्तूबर 1985 को मुंबई में हुआ था. उन्हें बचपन से ही डांस करने का शौक था.

2/9

डांस की शौकीन शक्ति के साथ बचपन में एक दुर्घटना घटी जिसके बाद उनका चलना मुश्किल हो गया था. इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने भी जवाब दे दिया था कि अब वहीं कभी चल नहीं पाएंगी.

3/9

डॉक्टर्स के जवाब से शक्ति परेशान होने की बजाय खुद को और ज़्यादा मज़बूत बनाने में लग गईं और डांसर बनने की चाहत ने शक्ति ने नामुमकिन चीज़ को भी मुमकिन कर दिखाया.

4/9

शक्ति ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस के सीज़न 2 (DID 2) से की थी जिसकी वह विनर भी बनीं.

5/9

इसके बाद उन्होंने ‘दिल दोस्ती डांस’ सीरियल में काम किया था. इसमें शक्ति के साथ कुंवर, शांतनु और वृशिका भी लीड किरदार में थे.

6/9

शक्ति आज डांस की दुनिया का एक ब्रांड बन चुकी हैं और साथ ही उनका खुद का डांस ब्रांड भी है जिसका नाम 'नृत्य शक्ति' है.

7/9

शक्ति कि 3 बहने हैं. बड़ी बहन नीति मोहन एक बेहतरीन सिंगर हैं और मुक्ति मोहन डांसर के साथ साथ एक्टर भी हैं.

8/9

शक्ति के पिता कभी अपनी चार बेटियां होने से गभराते थे लेकिन उनकी बेटियों ने आज उनका नाम इतना रौशन  कर दिखाया कि उन्हें चार बेटियों के पिता होने पर गर्व होता है.

9/9

शक्ति मोहन ने कई फिल्मों में आइटम गर्ल के तौर पर डांस किया है साथ ही फिल्म ‘धूम 3’ के ‘कमली’ गाने को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link