Sid-Kiara Wedding Outfits: खूबसूरत अटायर में सिद्धार्थ और कियारा के फंक्शन में पहुंचे बॉलीवुड स्टार, See photos

Sid-Kiara Wedding Outfits: सिद्धार्थ और कियारा अब हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ हो गए हैं. कपल ने जैसलमेर के एक खूबसूरत पैलेस में शादी की. इस शादी में काफी लोग शरीक हुए. शाहिद करूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा के साथ कई सेलेब ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शिरकत की. शादी कुछ दिन बाद कपल ने एक फंक्शन ऑर्गनाइज किया जिसमें कई बॉलीवुड के कई स्टार पधारा. इसमें भूमि पेडनेकर, दिशा पाटनी, अदित्य रॉय कपूर, विकी कौशल शामिल हैं. सभी के लुक्स ने लोगों को काफी एंप्रेस किया. आइये देखते हैं कि किसने क्या पहना था.

1/6

आलिया भट्ट ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसपर ग्लास के बीड्स जड़े हुए थे. आलिया अटायर में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

2/6

भूमि पेडनेकर ने भी अपवी हॉटनेस से कहर ढहाया और वह बीज कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में कियारा और सिद्धार्थ के प्रोग्राम में पहुंची

3/6

सिद्धार्थ और कियारा के फंक्शन में शिल्पा शेट्टी सिल्वर कलर की साड़ी में पहुंची.

4/6

कृति सेनन ने अपनी गोल्डन साड़ी से सब पर कहर ढहाया.

5/6

अदित्य रॉय कपूर ने भी अपने लुक्स से सबको हैरान किया. उन्होंने फंक्शन में ब्लैक सूट पहना था.

6/6

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के रिसेप्शन (Sid Kiara repection) में दिशा पटानी का काफी हॉट अवतार दिखाई दिया. उन्होंने एक स्लिट मैटेलिक ड्रेस पहनी हुई थी. इसके साथ अपने लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होंने सिल्वर हाई हील्स पहनी हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link