ख़ूबसूरती और स्टाइल की आइकॉन हैं तमन्ना भाटिया; उनके इस लुक पर पागल हो जाते हैं फैंस
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तम्मन्ना भाटिआ नज़र आयी बेहद ही बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में, ब्लू ओंब्रे साड़ी में दिया फैंस को दिवाली लुक इन्सिपिरशन
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/06/2427903-tam-saari.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपना फेस्टिव दिवाली लुक शेयर किया.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/06/2427899-tam-saari-3.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
उन्होंने नीले हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ झिलमिलाती साड़ी पहनी थी.
![](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/11/06/2427897-tam-makeup.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
तमन्ना ने मिनिमल मेकअप को चुना, जो उनके एथनिक लुक को और निखार रहा था.
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों पर फैन्स और फॉलोअर्स ने उत्साहपूर्वक रिएक्शन दिया.
तमन्ना का रिलेशनशिप एक्टर विजय वर्मा के साथ मीडिया में चर्चा का विषय रहा.
इस जोड़ी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाज़ा लॉन्च इवेंट में एक रोमांटिक टच जोड़ा.
जून में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय के साथ अपने रिलेशनशिप की बात की थी.
तमन्ना ने अभी एक इनवेस्टिगेटिव सीरीज़ 'आखिरी सच' में अन्या का किरदार निभाया है.
'आखिरी सच' एक सीरीज़ है जो मौत के रहस्य को उजागर करने के लिए एक पुलिस ऑफिसर के मिशन की कहानी बयान करती है.
तमन्ना को बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिला है अपने सीरीज़ 'आखरी सच' और 'जी करदा' के लिए