बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के ये सीव्वल 2024 में मचाएंगे धमाल
2024 Sequal Upcoming Films `कांतारा चैप्टर 1` से लेकर `हेरा फेरी 3` तक, ये सीक्वल फिल्में मचाएगी 2024 में धमाल.
कांतारा चैप्टर 1
पिछले साल सिनेमाघरो में फिल्म 'कांतारा' ने अपनी छाप छोड़ी थी. अब 2024 में 'कांतारा चैप्टर 1' आने वाली है. फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने आना बाकी है.. 'कांतारा' में ऋषभ ने दक्षिण कर्नाटक से जिस माइथोलॉजिकल कहानी का एक छोटा सा हिस्सा फिल्म में दिखाया था 'कांतारा चैप्टर 1','कांतारा' का मुकाबला कर पाएगी ये तो फिल्म के रिलीज के बाद मालूम होगा. वही ऑडियंस कितना पंसद करती है ये भी देखना होगा
स्त्री 2
फिल्म स्त्री 2 इसी साल अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है. राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म 'स्त्री 2' में हॅारर- कॅामेडी का जबरदस्त डोज़ देखने को मिलेंगा.
पुष्पा 2
पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त 2024 सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है. पुष्पा फिल्म 2021 में बहुत बड़ी हिट रही थी.
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी 2024 में अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरो में लाने वाले हैं. बता दें ये फिल्म सिनेमाघरो में 15 अगस्त को आएगी. 'सिंघम अगेन' में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होगी.
वेलकम टू जंगल
वेलकम टू जंगल का सीक्वल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में अक्षय के साथ संजय दत्त, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, राजपाल यादव जैसे कलकार एक्टिंग का जादू बिखेरते नजर आएंगे.
हेरा फेरी 3
साल 2000 में फिल्म हेरा फेरी रिलीज हुई थी. साल 2006 में इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' रिलीज हुई. जिसने खूब जमकर ऑडियंस को हंसाया और दोनो फिल्मों ने जमकर कमाई की. 2024 में हेरा फेरी 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है.