Tridha Choudhury 31st Birthday: कौन है `आश्रम` वेब सीरीज की `बबीता`, जिसने पार कर दी बोल्डनेस की सारी हदें

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज `आश्रम` में `बबीता` का किरदार काफी चर्चा में रहा है. वो किरदार कोई और नहीं बल्कि 31 साल की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने निभाया है.

तौसीफ आलम Nov 22, 2024, 16:30 PM IST
1/9

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज 'आश्रम' में 'बबीता' का किरदार काफी चर्चा में रहा है. वो किरदार कोई और नहीं बल्कि 31 साल की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने निभाया है. 

2/9

प्रकाश झा की इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने बॉबी के साथ एक के बाद एक इंटीमेट सीन (Tridha Choudhury Intimate Scene) दिए. अपनी इंटीमेसी की वजह से वो काफी चर्चा में रही हैं. 

3/9

ऐसे में आज वो अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म आज ही के दिन 1993 में कोलकाता में हुआ था.

4/9

वो रील और रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं, वो अक्सर बिकिनी और बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.

5/9

महज 28 साल के की उम्र में ही एक्ट्रेस के दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए थे. फिलहाल उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

6/9

वैसे त्रिधा चौधरी के करियर की बात करें तो उन्होंने बंगाली सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके साथ ही वह साउथ की फिल्म 'सूर्या वर्सेज सूर्या' में नजर आ चुकी हैं. इतना ही नहीं त्रिधा भोजपुरी में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं.

7/9

यहां वह पवन सिंह के साथ होली म्यूजिक वीडियो 'बबुनी तेरे रंग में' में धमाल मचाती नजर आई थीं. त्रिधा बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गई हैं. आलम यह है कि कभी सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे और आज उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 

8/9

गौरतलब है कि त्रिधा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म 'मिशावर रावोश्यो' से की थी. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. उस वक्त वह महज 19 साल की थीं. 

 

9/9

सोशल प्लेटफॉर्म पर 'आश्रम' के अलावा त्रिधा ने साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में काम किया है. इसके साथ ही त्रिधा एक हिंदी फिल्म 'चार्जशीट' और शमशेर सिंह में भी नजर आ चुकी हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link