रेड बॉडीकॉन ऑउटफिट में एनिमल की एक्ट्रेस ने मचाया कहर, कई हिरोईंनों के करियर पर खतरा!

एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी किसी पहचान की मोहताज नहीं रही, इस फिल्म ने उनको एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. एनिमल के बाद तृप्ति की बैड न्यूज और भूल भुलैया 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, जिसने तृप्ति की सितारों को काफी बुलंद कर दिया है.

मो0 अल्ताफ अली Nov 15, 2024, 13:55 PM IST
1/8

किस्मत

तृप्ति डिमरी की किस्मत इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, उनकी फिल्में लगातार हिट हो रही है.

 

2/8

करियर

एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, जिसका फायदा तृप्ति के करियर को मिलेगा.

 

3/8

एक्टिंग

भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे एक्ट्रेस के सामने भी तृप्ति की चमक कम नहीं हुई, लोगों ने उनके एक्टिंग को खूब सराहा 

 

4/8

भूल भुलैया 3

भूल भुलैया 3 तृप्ति डिमरी की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म है, जिसने 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. 

 

5/8

एनिमल और बैड न्यूज

तृप्ति डिमरी की इससे पहले एनिमल और बैड न्यूज को भी लोगों ने खूब पसंद किया और ये फिल्में भी सुपरहिट साबित हुई थी. 

 

6/8

लैला मजनू

तृप्ति डिमरी की शुरुआती फिल्मों में लैला मजनू, बुलबुल जैसे कम बजट की फिल्म थी, जिसमें लोगों ने तृप्ति के काम को उतना नोटिस नहीं किया था. 

 

7/8

सफल हिरोईनों की लिस्ट में शामिल

लेकिन एनिमल के बाद तृप्ति सफल हिरोईनों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं, और उन्हें अब किसी पहचान या किसी के नाम की जरूरत नहीं है. 

 

8/8

धड़क-2

तृप्ति डिमरी की अगली फिल्म धड़क-2 है, इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link