सलमान, शाहरुख, आमिर और रणबीर की इस साल कोई फिल्म आएगी या नहीं? जानें डिटेल
साल 2023 बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स के लिए बेहद ही खास रहा है, स्टार्स ने तरह-तरह की फिल्में की हैं और बहुत धमाका मचाया है. लेकिन, क्या 2024 में सलमान, शाहरुख, आमिर और रणबीर की कोई फिल्म आएगी या नही? आइए देखते हैं.
साल 2023 इन स्टार्स के लिए बेहतर
शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक ने साल 2023 में बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. इनकी फिल्मों ने बाक्स आफिॅस पर बहुत धमाल भी मचाया था.
ये स्टार्स 2024 में कहां?
वैसे तो 2024 में बहुत सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. लेकिन, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे जिन स्टार्स ने साल 2023 में धमाल मचाया था. वे इस साल कहां है? क्या इस साल इनकी कोई भी फिल्म नहीं आएगी? अभी तक इन एक्टर्स की फिल्मों के बारे में नहीं बताया गया है.
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने 2023 में लगातार 3 बड़ी फिल्में की हैं. जिन्होंने बाक्स आफिॅस पर खूब गर्दा भी उड़ाया था. लेकिन इस साल अभी तक उनकी एक भी फिल्म सामने नहीं आई है.
रणबीर कपूर
साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' आई थी. लेकिन, इस साल अभी तक उनकी कोई भी फिल्म की बात नहीं हुई है.
सलमान खान
सलमान खान ने भी साल 2023 में दो फिल्में की हैं. लेकिन, इस साल उनकी भी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है.
आमिर खान
अब अगर बात करें आमिर खान की तो न तो उनकी कोई फिल्म 2023 में आई है और न ही अब 2024 में आने की उम्मीद लग रही है.