Year Ender 2023: `पठान` से लेकर `जवान` तक ये है इस साल की बिग बजट वाली मूवी
ये साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा माना गया है. इस साल बहुत सी ऐसी फिल्में बनाई गई हैं, जिनका बजट काफी ज्यादा था. आइए देखते है कौन सी फिल्में हैं.
प्रभास की फिल्म 'सालार' इस महीने रिलीज होने वाली है. इस फिल्म पर मेकर्स ने बहुत पैसा खर्च किया है. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है. देखना ये है कि इस फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं.
किंग खान ने चार साल बाद 'पठान' मूवी बनाई थी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार धमाल मचाया था. यह मूवी 225 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 1050.05 करोड़ की कमाई की थी.
शाहरुख खान की इसी साल दूसरी फिल्म 'जवान' भी रिलिज हुई थी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. यह मूवी 300 करोड़ रुपये में बनाई गई थी. 'जवान' ने वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ कमाकर इतिहास रचा.
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'गणपत' भले ही फ्लॉप हो गई थी. लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म पर 200 करोड़ रुपये लगाए थे.
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में मेकर्स ने 160 करोड़ रुपये लगाए थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ तक की कमाई की थी.
सलमान खान की हालिया रिलीज 'टाइगर 3 ' 300 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. 'टाइगर 3 ने 36वें दिन में दुनिया भर में कुल कलेक्शन ने 484.17 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.