Zaira Wasim Special: कम वक्त में बॉलीवुड में मनवाया अपना लोहा, लेकिन इसिलए छोड़ दी इंडस्ट्री

Zaira Wasim Birthday: बॉलीवुड की फिल्म दंगल में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली यंग एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) का आज 22वां जन्मदिन है. हालांकि ज़ायरा ने काफी छोटी उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन वह अब वह एक्टिंग की दुनिया से खुद को दूर कर चुकी हैं. आइए ज़ायरा वसीम के जन्मदिन के इस मौके पर जानते हैं कि उनके बारे में कुछ ख़ास बातें.

सौमिया ख़ान Oct 23, 2022, 16:28 PM IST
1/8

ज़ायरा वसीम का जन्म

एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम का जन्म 23 अक्टूबर 2000 में श्रीनगर में हुआ था. उनके पिता J&K बैंक में एक्ज़ीक्यूटिव मैनेजर के पद पर काम करते हैं.

2/8

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

ज़ायरा एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं. ज़ायरा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.

3/8

दंगल से की करियर की शुरूआत

एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2016 में आई आमिर ख़ान (Aamir Khan) की हिट फिल्म दंगल (Dangal) से की थी. जिसमें उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का रोल किया था.

4/8

ज़ायरा ने एक्टिंग इंडस्ट्री से बनाई दूरी

2019 में ज़ायरा वसीम ने अनाउंस किया था कि वह एक्टिंग की दुनिया को छोड़ रही हैं और अपनी लाइफ में एक नई शुरूआत करना चाहती हैं. उसके बाद ज़ायरा ने एक्टिंग इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

 

5/8

सिंपल लाइफ से ख़ुथ हैं ज़ायरा

ज़ायरा वसीम अब बहुत ही सिंपल लाइफ जीती हैं. वह अब धार्मिक कामों में ज़्यादा मन लगाती हैं और इसी में अपना वक्त गुज़ारती हैं. वह अपनी इस लाइफ से काफी ख़ुश हैं.

6/8

सुपरस्टार में लीड रोल में आईं नज़र

ज़ायरा ने दंगल के अलावा 2017 में आई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में लीड रोल किया था. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फोर बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला था. साथ ही फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला था.

7/8

ले चुकी हैं नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड फोर एक्सेप्शनल अचीवमेंट

2017 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ज़ायरा को उनकी फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar) में एक्टिंग के लिए नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड फोर एक्सेप्शनल अचीवमेंट से नवाज़ा था.

 

8/8

इस फिल्म के बाद छोड़ी इंडस्ट्री

एक्ट्रेस ने 2019 की फिल्म द स्काई इज़ पिंक (The Sky is Pink) में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख़्तर के साथ नज़र आई थीं. यह उनकी आख़िरी फिल्म थी इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link